SL vs BAN: लिटन दास ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, बांग्लादेश के लिए कर डाला बड़ा कारनामा
बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज करा लिया है। लिटन दास टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
लिटन दास ने बनाया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में लिटन दास ने दिनेश चंडीमल का कैच पकड़कर रिकॉर्ड बना दिया।
लिटन दास टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले बांग्लादेशी विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। रहीम ने 113 शिकार किए थे। वहीं, लिटन दास ने 114 शिकार कर लिए हैं।
लिटन दास ने 99 कैच पकड़े जबकि 15 स्टंपिंग की। दास के पास 100 टेस्ट कैच लेने वाले पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर बनने का शानदार मौका है। पता हो कि लिटन दास ने 65 पारियों में 114 शिकार किए जबकि रहीम ने 97 पारियों में 113 शिकार किए थे।
यह भी पढ़ें: BAN vs ZIM: मोमिनुल हक ने बांग्लादेश क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर, टेस्ट में बने नंबर-1
टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले बांग्लादेशी विकेटकीपर
खिलाड़ी | शिकार |
लिटन दास | 114 |
मुश्फिकुर रहीम | 113 |
खालिद मसूद | 87 |
नुरुल हसन | 34 |
जाकेर अली | 09 |
श्रीलंका की टेस्ट पर पकड़ मजबूत
मैच पर गौर करें तो बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पूरी पारी 247 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 458 रन पर ऑलआउट हुई।
इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 211 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में दो विकेट खोकर 44 रन बनाए। मेहमान टीम अभी श्रीलंका के स्कोर से 166 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। बांग्लादेश पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।