Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश को मिला नया कोच, पाकिस्तानी टीम को ट्रेनिंग देने वाले दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी

    बांग्लादेश ने शॉन टैट को अपना राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 42 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नवंबर 2027 तक बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहेंगे। टैट इससे पहले अपने को¨चग करियर के दौरान पाकिस्तान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। बता दें कि शॉन टैट 2007 की आस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

    By Digital Desk Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 May 2025 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश के नए बॉलिंग कोच का हुआ एलान

    नई दिल्ली, जेएनएन: बांग्लादेश ने शॉन टैट को अपना राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 42 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नवंबर 2027 तक बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहेंगे। टैट इससे पहले अपने को¨चग करियर के दौरान पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैट 2007 की आस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सभी प्रारूपों में अपने देश का 59 बार प्रतिनिधित्व किया है और उनके नाम 95 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।

    बांग्लादेश के नए बॉलिंग कोच का हुआ एलान

    दरअसल, बांग्लादेश से आने वाले नए तेज गेंदबाजों के साथ काम करने के लिए शॉन टैट उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी महसूस किया कि फिल सिमंस के साथ काम करने का अवसर एक आकर्षक प्रस्ताव था, जिसे वह अस्वीकार नहीं कर सकते थे।

    कोचिंग स्टाफ में शॉन टैट के शामिल होने से पिछले तेज गेंदबाजी कोच आंद्रे एडंस की विदाई हो गई, जो मार्च 2024 में बांग्लादेश टीम में शामिल हुए थे। वह इस साल की शुरुआत में आइसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आइसीसी चैंपियंस ट्राफी में बांग्लादेश के निराशाजनक अभियान का हिस्सा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Bangladesh: शेख हसीना को लगा बड़ा झटका, अंतरिम सरकार ने आवामी लीग पार्टी पर लगाया बैन

    पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके

    बता दें कि शॉन टैंट साल 2007 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। एडम गिलक्रिस्ट के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका पर जीत दिलाने में मदद की थी। टैट इससे पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (टेस्ट टीम) और अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में चटगांव किंग्स के मुख्य कोच भी थे।

    बांग्लादेश टीम का नए गेंदबाजी कोच बनाए जाने पर टैट ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ना अच्छा समय है। यह एक नए युग की तरह है। बता दें कि बांग्लादेश को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज बराबरी रही थी और उसे अभी संयुक्त अमीरात के खिलाफ भी खेलना है। 

    यह भी पढ़ें: वनडे रैंकिंग अपडेट के बाद इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, 2027 विश्व कप क्वालिफिकेशन पर छाया संकट