Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किरण नवगिरे ने मचा दिया तूफान, महिला क्रिकेट में ठोका सबसे तेज टी20 शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 09:11 AM (IST)

    भारत की महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे ने तूफानी बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में तूफानी शतक जमाते हुए रिकॉर्ड बुक को हिला दिया। 

    Hero Image

    किरण नवगिरे ने जमाया तूफानी शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे ने अपनी तूफानी बैटिंग से इतिहास रच दिया है। किरण ने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के मैच में ये कारनामा किया है। महाराष्ट्र की इस बल्लेबाज ने नागपुर के खिलाफ तूफानी शतक जमाय रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 34 गेंदों पर शतक पूरा किया जो महिला टी20 में सबसे तेज शतक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के मारे। उनके इस तूफानी शतक के दम पर महाराष्ट्र ने 11 रनों के टारगेट को आठ ओवरों में हासिल कर लिया और नौ विकेट से जीत हासिल की। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 302.86 का रहा।

    न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

    महिला टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किरण से पहले सोफी डिवाइन के नाम था जिन्होंने वेलिंग्टन के लिए ओटागो के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक जमाया था। किरण पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से शतक जमाया है। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मुक्ता मागरे के साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी की। किरण की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुक्ता के बल्ले से सिर्फ छह रन ही निकले थे।

    महाराष्ट्र का स्कोर महिला टी20 क्रिकेट में शतक जमाए गए मैचों में सबसे कम स्कोर के तौर पर दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सीएसए टी20 में एनेरी डकसन के नाम था जिन्होंने 123 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए अकेले 106 रन बनाए थे।

    पहला भी दिखा चुकी हैं तूफान

    भारत के लिए खेल चुकी किरण सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने साल 2022 में महिला टी20 ट्रॉफी में कुल 35 छक्के मारे थे। इसी टूर्नामेंट में वह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 76 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेलने में सफल रही थीं। इसी के साथ वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच से पहले हरमन ब्रिगेड को लगा जोरदार झटका

    यह भी पढ़ें- ICC Women's World Cup 2025 Points Table: बारिश से धुला न्यूजीलैंड-श्रीलंका का मैच और भारत को हो गया फायदा, नंबर-1 पर कौन?