Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs ENG 2nd Test: Joe Root ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के '100 क्‍लब' में मारी एंट्री

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 12:28 PM (IST)

    NZ vs ENG 2nd Test न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं। वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    जो रूट ने जड़ा एक और अर्धशतक। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है। जो रूट 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वह धीरे-धीरे अपने 36वें टेस्‍ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट ने तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड  

    मुकाबले में 50 प्‍लस रन बनाते ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह सचिन तेंदुलकर के '100 क्‍लब' में शामिल हो गए हैं। दरअसल, रूट अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में 100 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बना चुके हैं। इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट में अब तक 65 अर्धशतक और 35 शतक लगाए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने टेस्‍ट में 99 बार 50 प्‍लस स्‍कोर बनाया था।

    लिस्‍ट में टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार 50+ स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में 119 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया था। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग हैं। दोनों दिग्‍गजों ने ही टेस्‍ट में 103-103 बार यह कारनामा किया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली बीच मैच में अंपायर से लड़ने पहुंचे, अश्विन ने भी दिया साथ, एक फैसले ने खड़ा कर दिया विवाद

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा बार 50+ स्‍कोर

    • सचिन तेंदुलकर: 119 बार
    • जैक कैलिस: 103 बार
    • रिकी पोंटिंग: 103 बार
    • जो रूट: 100 बार
    • राहुल द्रविड़: 99 बार

    मुकाबले का हाल

    न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है। इससे पहले इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे। जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी थी।

    ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 2nd Test: दूसरे ही टेस्‍ट में शतक से चूके Jacob Bethell, न्‍यूजीलैंड को किया पस्‍त; रूट-डकैत का मिला साथ