Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs ENG 2nd Test: दूसरे ही टेस्‍ट में शतक से चूके Jacob Bethell, न्‍यूजीलैंड को किया पस्‍त; रूट-डकैत का मिला साथ

    न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच बेसिन रिजर्व वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने मुकबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 07 Dec 2024 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    इंग्‍लैंड ने हासिल की बहुत बड़ी बढ़त। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने मुकबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 533 रन की बढ़त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्‍ते में निपटी कीवी टीम

    पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड के पास 194 रनों की बढ़त थी। दूसरे दिन कीवी टीम 125 रन पर ढेर हो गई। दूसरे दिन न्‍यूजीलैंड को टॉम ब्लंडेल के रूप में पहला झटका लगा।

    उन्‍होंने 20 गेंदों पर 15 रन बनाए। विलियम ओरूर्के का तो खाता तक नहीं खुला। नाथन स्मिथ ने 14 रन की पारी खेली। मैट हेनरी और टिम साउथी का खाता तक नहीं खुला। ग्‍लेन फिलिप्‍स 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: SA vs SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर श्रीलंका, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा

    दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी

    दूसरी पारी में इंग्‍लैंड की शुरुआत खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में जैक क्रॉली कैच आउट हुए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। इसके बाद बेन डकेट और जैकब बेथेल के बीच दूसरे विकेट लिए 187 रनों की साझेदारी हुई।

    38वें ओवर में जैकब बेथेल कैच आउट हुए। उन्‍होंने 118 गेंदों पर 96 रन ठोके। 211 के स्‍कोर पर टिम साउथी ने बेन डकेट को 92 के स्‍कोर पर बोल्‍ड किया। इसके बाद हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 5 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 55 रन बनाए।

    जो रूट शतक के करीब

    70वें ओवर में ओली पोप पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 26 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। जो रूट अपने शतक की ओर बढ रहे हैं। वह 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स 26 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

    ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 2nd Test: Harry Brook के शतक के बाद इंग्लिश गेंदबाजों का कमाल, पहले दिन ही इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत