NZ vs ENG 2nd Test: Harry Brook के शतक के बाद इंग्लिश गेंदबाजों का कमाल, पहले दिन ही इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बेसिन रिजर्व वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 194 रनों की बढ़त है। मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के बॉलर्स ने मिलकर 15 विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 194 रनों की बढ़त है। मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के बॉलर्स ने मिलकर 15 विकेट चटकाए।
280 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 280 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 115 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि, वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
उनके अलावा विकेटकीपर ओली पोप ने फिफ्टी लगाई। पोप ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। क्रिस वोक्स ने 18, सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 17 और जेकब बेथेल ने 16 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा विलियम ओरूर्के के खाते में 3 और मैट हैनरी की झोली में 2 विकेट आए।
An action-packed thriller of a day!
2️⃣8️⃣0️⃣ runs, another Harry Brook century and five wickets have put us in a very strong position on Day 1 💪 pic.twitter.com/hqz3c8Fe8N
— England Cricket (@englandcricket) December 6, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने लिया पर्थ का बदला, यशस्वी जायसवाल को 'गोल्डन डक' पर किया आउट, इस मामले में बने नंबर-1
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कैच आउट हुए। उन्होंने 27 गेंदों पर 11 रन बनाए। 15वें ओवर में कप्तान टॉम लाथम को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया। लाथन ने 32 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। इसके बाद रचिन रवींद्र ने 10 गेंदों पर 3 रन, केन विलियमसन ने 56 गेंदों पर 37 रन और डेरिल मिचेल ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। टॉम बंडल 7 रन और विलियम ओरूर्के खाता खोले बिना ही नाबाद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।