Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले बने इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज, स्‍पेशल क्‍लब से भी जुड़े

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 04:32 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह अरुण जेटली स्‍टेडियम पर अपना 50वां टेस्‍ट खेल रहे हैं। बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने, जिन्‍होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 या ज्‍यादा मैच खेले। हाल ही में बुमराह घरेलू जमीन पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। 

    Hero Image

    जसप्रीत बुमराह

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में हिस्‍सा लेते ही इतिहास रच दिया। बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 या ज्‍यादा मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह अरुण जेटली स्‍टेडियम पर अपना 50वां टेस्‍ट खेल रहे हैं। इसके अलावा वो 89 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। तीनों प्रारूपों में बुमराह ने कुल मिलाकर 467 विकेट चटकाए हैं। टेस्‍ट में 222, वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट शामिल है।

    बता दें कि बुमराह ने अब तक जो 49 टेस्‍ट खेले, उसमें 19.81 की औसत से 222 विकेट चटकाए हैं। इसमें 15 बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। वहीं, वनडे में उन्‍होंने 23.55 की औसत से 149 विकेट जबकि टी20 आई में 17.85 की औसत से 96 विकेट झटके हैं।

    स्‍पेशल क्‍लब का हिस्‍सा बने

    बता दें कि बुमराह उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल हुए, जिन्‍होंने तीनों प्रारूपों में 50 या ज्‍यादा मैच खेले। बुमराह से पहले एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल यह कमाल कर चुके हैं।

    बुमराह सबसे तेज

    बुमराह ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान घरेलू जमीन पर 50 टेस्‍ट विकेट पूरे किए थे। बुमराह ने 1747 गेंदों में 50 विकेट लिए। बुमराह घर में सबसे तेज 50 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने।

    वहीं, पारी के हिसाब से वो संयुक्‍त सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्‍होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी की जबकि कपिल देव, इशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी से बेहतर प्रदर्शन किया।

    सभी प्रारूपों में 50 या ज्‍यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

    खिलाड़ी टेस्‍ट वनडे टी20 कुल
    विराट कोहली 123 302 125 550
    एमएस धोनी 90 350 98 538
    रोहित शर्मा 67 273 159 499
    रवींद्र जडेजा 86 204 74 364
    रविचंद्रन अश्विन 106 116 65 287
    जसप्रीत बुमराह 50 89 75 214*

     

    यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test Live Score: यशस्वी के 150 रन पूरे, भारत विशाल स्कोर की तरफ

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल पहली बार क्‍लीन स्‍वीप करने को बेकरार, टीम इंडिया ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना