Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI 2nd Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत की पकड़ मजबूत

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 12:43 PM (IST)

    IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले विशाल स्कोर खड़ा किया फिर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी ने विंडीज के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। 

    Hero Image

    भारत और वेस्टइंडीज की बेची दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।  भारतीय टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी वेस्टइंडीज को परेशान कर दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 518 रनों पर घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शै होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। 

    इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 318 रनों के साथ की थी। यशस्वी जायसवाल के दोहरा शतक बनाने की उम्मीद थी जो वह पूरा नहीं कर सके और 175 रन बनाकर रन आउट हो गए। जायसवाल ने अपनी पारी में 258 गेंदों का सामना किया और 22 चौके मारे। कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 196 गेंदों का सामना किया और 16 चौकों के अलावा दो छक्के मारे।