Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI 2nd Test Day 1 Stumps: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, जायसवाल दोहरे शतक से 27 रन दूर

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 12:43 PM (IST)

    IND vs WI Live Updates: अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। अब उसकी नजरें दिल्ली टेस्ट फतह करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने पर है। अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो यह बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप होगी। 

    Hero Image

    भारत और वेस्टइंडीज की बेची दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में आयोजित।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो गया। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। खासकर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा। वह 173 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। गिल भी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी और उसी फॉर्म को टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी जारी रखना चाहेगी। वेस्टइंडीज की नजरें बराबरी पर है जो उसके लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं है। पहले ही टेस्ट मैच में विंडीज टीम की कमजोरी साफ दिखाई दे गई थी। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी है।