Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs NZ Head to Head: सावधान रोहित ब्रिगेड! न्यूजीलैंड को हल्के में मत लेना; फाइनल में खराब कर सकता है खेल

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:17 PM (IST)

    Ind vs Nz Head to Head Stats Champions Trophy आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं दोनों टीमों के बीच भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में।

    Hero Image
    India vs New Zealand Head-to-Head Records: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (PC- ICC-X)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Nz Head to Head Stats Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 9 मार्च को खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों में से 2 में जीत और एक में हार का सामना किया।

    अब दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है। इस मैच का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में।

    India Vs New Zealand के बीच Champions Trophy Final 2025

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में हराकर इतिहास रचा। मैन इन ब्लू चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया।

    रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने 362 रन बनाए, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन से चूक गई।

    India vs New Zealand Head-to-Head Records: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand Head-to-Head Records) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमें आईसीसी नॉकआउट मैचों में चार बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें 'ब्लैककैप्स' ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत को एक ही बार जीत नसीब हुई।

    भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जिसमें भारत को हार मिली थी। इसके अलावा दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल 2019 और 2023 में एक दूसरे से भिड़ी थी। साल 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था।

    India vs New Zealand H2H ODI Cricket

    • टोटल मैच-119
    • भारत ने जीते- 61 मैच
    • न्यूजीलैंड ने जीते-50 मैच
    • बेनतीजा-7 मैच
    • टाई- 1 मैच
    • भारत ने अपने घर पर जीते- 31 मैच
    • न्यूजीलैंड ने अपने घर पर जीते- 26 मैच

    कितनी बार ICC Champions Trophy में India- New Zealand के बीच हुई जंग?

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 44 रन से मात दी थी। इससे पहले दोनों टीमें साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें: 'ये भेदभाव क्यों', दुबई में Team India के सभी मैच खेलने का Pakistan ने फिर बनाया मुद्दा; राजीव शुक्ला ने दिया करारा जवाब

    India vs New Zealand Head-to-Head records in ICC Knockouts

    • मैच खेले गए- 4
    • मैच भारत ने जीते-1
    • मैच न्यूजीलैंड ने जीते- 3
    • बेनतीजा-0

    IND Vs NZ Final Date & Time (कब और कितने बजे खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच)

    • तारीख- रविवार, 9 मार्च, 2025
    • समय- 2:30 PM (टॉस-2 बजे)
    • वेन्यू- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

    IND Vs NZ Final live Streaming: कहां देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल?

    • लाइव स्ट्रीमिंग- जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
    • टीवी टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चेनल

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

    न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।

    यह भी पढ़ें: 'वापस लाओ...गेंद पर थूक लगाने का नियम..' Mohammed Shami ने ICC से कर डाली बड़ी गुजारिश

    Champions Trophy 2025 Final: भारत-न्यूजीलैंड के बीच संभावित प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

    न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के।