Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वापस लाओ...गेंद पर थूक लगाने का नियम..' Mohammed Shami ने ICC से कर डाली बड़ी गुजारिश

    Mohammed Shami on Ban Saliva use on ball भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले आईसीसी से एक खास गुजारिश की है। शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आईसीसी से अपील की। बता दें कि आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने नियम पर पहले ही बैन लगाया हुआ है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 06 Mar 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Mohammed Shami ने ICC से की गेंद पर लार नियम को वापस लाने की खास अपील

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami on Ban Saliva use on ball: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले आईसीसी से एक खास गुजारिश की है। शमी ने  गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आईसीसी से अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने पर पहले ही बैन लगाया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है, लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

    Mohammed Shami ने ICC से की गेंद पर लार नियम को वापस लाने की खास अपील

    दरअसल, साल 2020 में कोरोना महामारी के बाद आईसीसी (ICC) ने गेंद को चमकाने के लिए लार (Ban in use of Saliva on ball) के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।

    हालांकि, गेंद को पसीने से चमकाने की इजाजत दी गई थी। गेंद पर थूक लगाने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए यह फैसला साल 2020 कोरोना महामारी के दौरान लागू किया गया था ।इसके बाद सितंबर 2022 में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर स्‍थायी तौर पर पाबंदी लगा दी गई।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: Mohammed Shami ने कूपर को आउट कर किया बड़ा काम, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे

    ICC की आचार संहिता 41.3 में संशोधन के साथ ही गेंद चमकाने के लिए लार के इस्‍तेमाल को अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी प्लेयर की तरफ से गेंद चमकाने के लिए लार का इस्‍तेमाल अब बॉल टेम्परिंग (Ball Tempering) की श्रेणी में ही गिना जाएगा।

    Mohammed Shami का मानना गेंद पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग में मिलती मदद

    इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Champions Troph 2025) ने हाल ही में आईसीसी से फिर से गेंद पर लार लगाने के नियम को वापस लाने का अनुरोध किया। शमी ने कहा कि हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें गेंद पर थूक लगाने की इजाजत नहीं। हम लगातार अपील कर रहे हैं कि गेंद पर लार के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए ताकी उससे गेंद को सख्‍त-चमकदार बनाने के साथ रिवर्स स्विंग में भी मदद मिले।

    शमी ने आगे कहा,

    "मैं अपनी लय वापस पाने और टीम के लिए और अधिक योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। यह एक जिम्मेदारी है जब दो तेज गेंदबाज नहीं होते हैं, और मुझे अधिक जिम्मेदारी निभानी होती है। जब आप एक मुख्य तेज गेंदबाज होते हैं और दूसरा एक ऑलराउंडर होता है तो एक पर प्रेशर होता है। आपको विकेट लेने होंगे और आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा।"