IND vs AUS: Mohammed Shami ने कूपर को आउट कर किया बड़ा काम, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। शमी ने कूपर कोनोली का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के ही महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे कर दिया। शमी ने इस मैच में दमदार गेंदबाजी की जिसका फायदा भारत को मिला। उन्होंने बड़े विकेट निकाले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल मैच में बड़ा काम कर दिया। इस गेंदबाज ने विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे कर दिया।
डेनिस लिली दुनिया के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनको पीछे छोड़ने शमी के लिए बहुत बड़ी बात है और वो भी उनकी ही टीम के खिलाफ। शमी ने भारत को इस मैच में पहली सफलता दिलाई और इसी के साथ डेनिस लिली को पीछे कर दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Varun Chakravarthy का बनना चाहिए स्टेच्यू! ट्रेविस हेड का शिकर कर सोशल मीडिया पर छा गए मिस्ट्री स्पिनर
कूपर को आउट कर किया बड़ा काम
शमी ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कूपर को आउट कर दिया। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में डेनिस लिली को पीछे छोड़ने में सफल रहे। शमी का ये 459वां इंटरनेशनल विकेट था। वहीं डेनिस ने 133 मैचों में 458 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। अब शमी इस महान तेज गेंदबाज से आगे निकल गए हैं। कूपर बिना खाता खोले आउट हुए।
Edge & GONE! #MohammadShami strikes, and Cooper Connolly’s struggle comes to an end!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1! pic.twitter.com/1oap67cj3e
शमी ने अपने स्पैल में शानदार गेंदबाजी की और लगातार आठ गेंदें खाली फेंकने के बाद कूपर का विकेट निकाला। कूपर इस मैच में मैथ्यू शॉर्ट की जगह आए थे जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
स्मिथ की शानदार पारी
कूपर के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इस मैच में भारत को परेशान नहीं कर सके। हेड नाम की समस्या का अंत वरुण चक्रवर्ती ने किया। वरुण ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जमाया। स्मिथ ने 96 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली।
स्मिथ की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह 264 रनों का स्कोर खड़ा किया। शमी ने तीन विकेट अपमे नाम किए।
यह भी पढ़ें- Steve Smith को मिला भाग्य का साथ! स्टंप से गेंद टकराई पर नहीं बिखरी गिल्लियां; मायूस हुए भारतीय फैंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।