Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये भेदभाव क्यों', दुबई में Team India के सभी मैच खेलने का Pakistan ने फिर बनाया मुद्दा; राजीव शुक्ला ने दिया करारा जवाब

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:43 AM (IST)

    Rajeev Shukla India Dubai Matches CT2025टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में ये सवाल उठाए जा रहे है कि टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने से फायदा मिल रहा है। इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी रिपोर्ट्स ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से भी सवाल किए।

    Hero Image
    Rajeev Shukla ने पाकिस्तानी मीडिया के सवाल का दिया जोरदार जवाब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक आखिरी और खिताबी मुकाबला बचा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

    पाकिस्तानी मीडिया में ये सवाल उठाए जा रहे है कि टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने से फायदा मिल रहा है। इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी रिपोर्ट्स ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से भी सवाल किए। उन्होंने इस सवाल का क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।

    Rajeev Shukla ने पाकिस्तानी मीडिया के सवाल का दिया जोरदार जवाब

    बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने पाकिस्तान के 3 दिवसीय दौरे के दौरान बीते दिन यानी 5 मार्च को पाकिस्तानी मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम एक ही वेन्यू (दुबई) में अपने सभी मैच खेल रही है, जिससे उन्हें फायदा मिल रहा है। लोगों ने बहुत इतराज किया है कि बाकी टीम इधर-उधर सफर कर रही है और उनके साथ ये भेदभाव हो रहा है।

    इस सवाल का जवाब देते हुए ये कोई फेयर-अनफेयर की बात नहीं हैं। जब ये आईसीसी ने फैसला लिया था तभी ये क्लियर हो गया था कि भारतीय टीम सेंट्रेल मैच दुबई में होंगे। टीम इंडिया की टीम एक ही विकेट-पिच पर नहीं निर्भर रहती। टीम इंडिया अपने दम पर खेलती है, अपने खिलाड़ियों के दम पर खेलती है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत ने कराया पाकिस्‍तान का करोड़ों का नुकसान, लाहौर में नहीं होगा फाइनल

    उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बहुत अच्छे से आयोजन किया जा रहा है और इसका अपना बहुत बड़ा महत्व है। पाकिस्तान और दुबई में जिस तरह से ये मैच खेले गए, इससे ये पता चल रहा है कि ये सफल टूर्नामेंट रहा।

    जब रिपोर्टर ने ये पूछा कि लाहौर फाइनल में होता, 1996 की यादें ताजा होती, इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर ऐसा चाहते थे तो ऑस्ट्रेलिया ने जीतना चाहिए था, लेकिन वो हार गए। अब वो हार गए तो फाइनल दुबई में ही होगा।

    यह भी पढ़ें: NZ vs SA: 'हम भारत से...' सेंटनर ने फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को ललकारा, मैट हेनरी की इंजरी पर दिया अपडेट

    IND-PAK के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर क्या बोले राजीव शुक्ला?

    इसके साथ ही जब राजीव शुक्ला से भारत और पाकिस्तान के बीच तटस्थ स्थल पर द्विपक्षीय सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है। द्विपक्षीय सीरीज तटस्थ स्थल पर खेलना बीसीसीआई के नीति नहीं रही है। 

    बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सच है कि दोनों देशों के फैंस चाहते हैं कि टीमें खेलें, लेकिन बीसीसीआई की नीति रही है कि द्विपक्षीय मैच एक-दूसरे की धरती पर ही होने चाहिए ना कि तटस्थ स्थल पर और पीसीबी की भी ऐसी ही नीति होगी।