Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Virat Kohli को अंग्रेज गेंदबाज ने बनाया खिलौना, 'किंग' का शिकार कर बना इस मामले में बन गया नंबर-1

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 06:26 PM (IST)

    विराट कोहली की फॉर्म का सभी को इंतजार था। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कोहली ने अर्धशतक जमाते हए बता दिया कि वह फॉर्म में वापस आ गए हैं। हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। इसका कारण इंग्लैंड का गेंदबाज रहा जो दूसरे वनडे में भी कोहली का काल बना था।

    Hero Image
    विराट कोहली ने तीसरे वनडे में जमाया अर्धशतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की नजरें थीं। अहमदाबाद में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कोहली का बल्ला चला तो लगा कि अब शतक पक्का है। लेकिन फिर कोहली के सामने वो गेंदबाज आ गया जो उनके लिए काल बना हुआ है और कोहली का शतकीय सपना अधूरा रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के इस गेंदबाज का नाम है आदिल रशीद। रशीद ने अपनी फिरकी पर कोहली को जमकर नचाया है। आंकड़ों इस कहानी को जिस तरह से बयां करते हैं वो मैदान पर भी साफ दिखने को मिलता है। रशीद के सामने आते ही कोहली के माथे पर भी शिकन देखने को मिलती है और फिर उनका बल्ला शांत हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Shubman Gill: अहमदाबाद में तांडव का दूसरा नाम हैं शुभमन गिल, रिकॉर्ड्स ऐसे कि चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

    पांचवीं बार बनाया शिकार

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में कोहली को जल्दी मैदान पर उतरना पड़ा। टीम को कोहली की जरूरत थी और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी विकेट पर पैर जमा लिए। कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है था और ये बल्लेबाज अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने के लिए जाना जाता है। लग भी रहा था कि कोहली यही काम करेंगी, लेकिन रशीद की एक बेहतरीन लेग स्पिनर कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर फिल सॉल्ट के दस्तानों में चली गई।

    कोहली ने 55 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। कोहली को दूसरे वनडे में भी रशीद ने अपना शिकार बनाया था। तीसरे वनडे में भी वह उसी तरह से आउट हुए। वनडे में 10 मैचों में ये कुल पांचवां मौका है जब कोहली को रशीद ने आउट किया है।

    कुल 11वीं बार बने शिकार

    वहीं अगर ओवरऑल आंकड़े देखे जाएं तो कोहली को रशीद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 11वीं बार आउट किया है। इसी के साथ रशीद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। रशीद के साथ इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और टिम साउदी का नाम है।

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings: Shubman Gill को शतक लगाने से पहले ही आईसीसी ने दी बड़ी खुशी, रोहित-विराट ने झेला नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner