Shubman Gill: अहमदाबाद में तांडव का दूसरा नाम हैं शुभमन गिल, रिकॉर्ड्स ऐसे कि चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक जमाया है। गिल का ये वनडे में कुल सातवां शतक है। गिल को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम काफी रास आता है। इस मैदान पर उनका बल्ला जमकर चलता है। हालांकि गिल का ये वनडे में इस मैदान पर पहला शतक है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक जमा दिया है। ये गिल का इस तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर है। पिछले दो मौकों पर गिल 100 का आंकड़ा छू नहीं सके थे, लेकिन अहमदाबाद में ये तय माना जा रहा था कि गिल के बल्ले से सैकड़ा निकलेगा। इसका कारण है गिल और इस मैदान की यारी।
ये मैदान गिल के लिए बहुत खास है। इस मैदान पर आना यानी गिल के बल्ले से बड़ी पारी निकलने की संभावना दुनिया के किसी भी मैदान से कम से कम दोगुनी हो जाती है। इस मैदान से गिल का खास नाता रहा है जो उन्होंने बुधवार को भी बता दिया।
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: Shubman Gill को शतक लगाने से पहले ही आईसीसी ने दी बड़ी खुशी, रोहित-विराट ने झेला नुकसान
अहमदाबाद के किंग हैं गिल
गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हैं और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस टीम का घरेलू मैदान है यानी ये एक तरह से गिल का भी घरेलू मैदान हुआ। इस मैदान पर जब-जब गिल आए हैं, अधिकतर मौकों पर उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली है। गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल एक शतक जमाया है और ये शतक इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने 126 रनों की पारी खेली थी।
No better love story than Shubman at Amdavad! 🫶pic.twitter.com/Aj6DVrHVVw
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 12, 2025
गिल ने इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से एक में शतक जमाया है। उन्होंने ये शतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था। उस मैच में गिल ने 128 रनों की पारी खेली थी। गिल ने इस मैदान पर तीन शतक जमाए हैं। जबकि देखा जाए तो अपने पूरे आईपीएल करियर में उनके बल्ले से चार शतक ही निकले हैं।
Shubman Gill continues his fine form with a classy ton in Ahmedabad ✨#INDvENG 📝: https://t.co/XiJhARNt87 pic.twitter.com/04rX4FrtC8
— ICC (@ICC) February 12, 2025
आईपीएल में गिल ने इस मैदान पर कुल 18 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से कुल 953 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 63.53 का रहा है और स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। आईपीएल में उन्होंने इस स्टेडियम पर चार अर्धशतक भी जमाए हैं।
वनडे का सूखा किया खत्म
वनडे में अभी तक गिल के बल्ले से इस मैदान पर एक भी शतक नहीं निकला था, लेकिन इसकी कमी उन्होंने बुधवार को पूरी कर दी। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली और ये उनका इस मैदान पर कुल छठा शतक है। गिल ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।