Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill: अहमदाबाद में तांडव का दूसरा नाम हैं शुभमन गिल, रिकॉर्ड्स ऐसे कि चकरा जाएगा आपका भी दिमाग

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:37 PM (IST)

    भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक जमाया है। गिल का ये वनडे में कुल सातवां शतक है। गिल को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम काफी रास आता है। इस मैदान पर उनका बल्ला जमकर चलता है। हालांकि गिल का ये वनडे में इस मैदान पर पहला शतक है।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने अहमदाबाद में फिर दिखाया अपना दम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक जमा दिया है। ये गिल का इस तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर है। पिछले दो मौकों पर गिल 100 का आंकड़ा छू नहीं सके थे, लेकिन अहमदाबाद में ये तय माना जा रहा था कि गिल के बल्ले से सैकड़ा निकलेगा। इसका कारण है गिल और इस मैदान की यारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मैदान गिल के लिए बहुत खास है। इस मैदान पर आना यानी गिल के बल्ले से बड़ी पारी निकलने की संभावना दुनिया के किसी भी मैदान से कम से कम दोगुनी हो जाती है। इस मैदान से गिल का खास नाता रहा है जो उन्होंने बुधवार को भी बता दिया।

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings: Shubman Gill को शतक लगाने से पहले ही आईसीसी ने दी बड़ी खुशी, रोहित-विराट ने झेला नुकसान

    अहमदाबाद के किंग हैं गिल

    गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हैं और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस टीम का घरेलू मैदान है यानी ये एक तरह से गिल का भी घरेलू मैदान हुआ। इस मैदान पर जब-जब गिल आए हैं, अधिकतर मौकों पर उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली है। गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल एक शतक जमाया है और ये शतक इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने 126 रनों की पारी खेली थी।

    गिल ने इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से एक में शतक जमाया है। उन्होंने ये शतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था। उस मैच में गिल ने 128 रनों की पारी खेली थी। गिल ने इस मैदान पर तीन शतक जमाए हैं। जबकि देखा जाए तो अपने पूरे आईपीएल करियर में उनके बल्ले से चार शतक ही निकले हैं।

    आईपीएल में गिल ने इस मैदान पर कुल 18 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से कुल 953 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 63.53 का रहा है और स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। आईपीएल में उन्होंने इस स्टेडियम पर चार अर्धशतक भी जमाए हैं।

    वनडे का सूखा किया खत्म

    वनडे में अभी तक गिल के बल्ले से इस मैदान पर एक भी शतक नहीं निकला था, लेकिन इसकी कमी उन्होंने बुधवार को पूरी कर दी। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली और ये उनका इस मैदान पर कुल छठा शतक है। गिल ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

    यह भी पढ़ें- 451 दिनों के बाद Virat Kohli ने खत्‍म किया वनडे का सूखा, धोनी की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1