Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: धर्मशाला में टीम इंडिया की जीत तय! आकंड़ों की जुबानी जानिए पूरी कहानी

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 09:53 AM (IST)

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकबला धर्मशाला में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों की नजरें बढ़त हासिल करने पर हों ...और पढ़ें

    Hero Image

    धर्मशाला में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाना है। ये स्टेडियम अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है और ठंड के मौसम में यहां खेलना आसान नहीं होगा। धर्मशाला में कड़ाके की ठंड पड़ती है। फिर भी दोनों टीमें कोशिश करेंगी की जीत हासिल कर सकें और सीरीज में बढ़त ले सकें, लेकिन इस मैदान के आंकड़े साउथ अफ्रीका के लिए डर और भारत के लिए खुशी की कहानी बयां कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। ये मैदान साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा रहा है और ऐसे में बहुत संभावना है कि भारत के खिलाफ उसे उस जीत से मनोबल मिले और वह सीरीज में आगे निकल जाए।

    कैसा है रिकॉर्ड?

    भारत ने इस मैदान पर अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और दो में उसे जीत हासिल हुई है। 26 और 27 फरवरी को भारत ने इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैच खेले थे और दोनों में उसे जीत मिली थी। इन मैचों से पहले भारत ने यहां दो अक्टूबर 2015 को पहला टी20 मैच खेला था जो इस स्टेडियम का भी पहला टी20 था। ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही था और इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी।

    उस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 106 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने दो गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। उस मैच में एबी डिविलियर्स ने 51 और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 68 रनों की पारी खेली।

    गेंदबाजों पर रहेंगी नजरें

    इस मैदान पर सभी की नजरें गेंदबाजों पर रहेंगी। यहां हालात तेज गेंदबाजों के मददगार होती हैं और इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। हालांकि, ओस के कारण बल्लेबाजों को राहत मिल सकती है। ओस का आना तय है क्योंकि धर्मशाला में काफी ठंड़ पड़ती है जिससे खेलने में भी परेशानी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I Preview: रुकेंगे या बढ़ेंगे गंभीर के प्रयोग? सीरीज में बढ़त के लिए भारत का जीतना बेहद जरूरी

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: तिलक वर्मा ने गौतम गंभीर के प्लान पर कही यह बात, नई रणनीति का किया खुलासा