Move to Jagran APP

IND vs PAK: वर्ल्ड कप के इतिहास में 8वीं बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, सात बार इंडिया ने चटाई है धूल

भारत और पाकिस्तान इससे पहले सात बार 1992 1996 1999 2003 2011 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में ही भिड़ंत नहीं देखने को मिली है। क्योंकि दोनों टीमें शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। भारत ने पिछले सभी सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। यह रिकॉर्ड हाल तक टी20 विश्व कप में भी कायम रहा था।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarPublished: Tue, 27 Jun 2023 01:28 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2023 01:28 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में मुकाबला। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में एक महामुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत अक्टूबर में पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप टूर्नामेंट में यह 8वीं भिड़ंत होगी।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में ही भिड़ंत नहीं देखने को मिली है। क्योंकि दोनों टीमें शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।

कोहली की दमदार पारी से जीता था भारत

बता दें कि भारत ने पिछले सभी सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। यह रिकॉर्ड हाल तक टी20 विश्व कप में भी कायम रहा था, लेकिन यह सिलसिला 2021 में टूट गया था। 2023 के टी20 विश्व कप में भारत ने वापसी करते हुए फिर से जीत हासिल की। विराट कोहली की दमदार पारी के दम पर एमसीजी में लक्ष्य पीछा करते हुए एक यादगार जीत हासिल की थी।

2011 के सेमीफाइनल में भारत ने पीटा था

भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे। लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 29 से हराया था। आखिरी बार ये टीमें 50 ओवर के विश्व कप में 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ी थीं।

रोहित ने खेली थी शतकीय पारी 

भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रनों की शानदार पारी के दम पर 336/5 का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद घातक गेंदबाजी प्रदर्शन ने बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को केवल 212/6 पर रोक दिया, जिसे भारत ने डीएलएस नियम के चलते 89 रन से जीत हासिल की थी। 

15 अक्टूबर को 1,32,000 दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। उम्मीद की जा रही है कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारी संख्या में उमड़ने की संभावना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.