Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Virat Kohli ने रिकॉर्ड बुक में मचाई उथल-पुथल, ऐसा करने वाले बने पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:45 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। 4 रन के स्कोर पर भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने संभलकर खेलते हुए 75 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत कोहली ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

    Hero Image
    विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक माइलस्टोन हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने फिफ्टी जड़ते ही अपना नाम इतिहास के पन्नों एक बार फिर दर्ज करवा दिया। विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (41) और स्टीव स्मिथ (46) की पारी की बदौलत 199 का स्कोर बनाया। भारत के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जडेजा ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

    विराट के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

    ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। 4 रन के स्कोर पर भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने संभलकर खेलते हुए 75 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत कोहली ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें- SA vs SL: पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ गंवाया मैच, अब ICC ने श्रीलंका टीम पर ठोका जुर्माना; मैच में की यह गलती

    बने पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज

    विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर करने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बने। विराट ने 2008-2023 से 282 मैच की 270 पारियों में 114 बार यह कमाल कर चुके हैं। इस दौरान 47 बार इस फिफ्टी प्लस स्कोर को शतक में बदला है, जबकि 67 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ODI वर्ल्ड कप में Mitchell Starc ने पूरी की फिफ्टी, अब निशाने पर ग्लेन मैक्ग्राथ का बड़ा रिकॉर्ड