Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ODI वर्ल्ड कप में Mitchell Starc ने पूरी की फिफ्टी, अब निशाने पर ग्लेन मैक्ग्राथ का बड़ा रिकॉर्ड

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 08:51 PM (IST)

    पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। केवल डेविड वॉर्नर (41) और स्टीव स्मिथ (46) के अलावा किसी के बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं निकले। भारतीय स्पिनर्स ने कंगारू टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए मिचेल स्टार्क बढ़िया शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में किशन को आउट किया।

    Hero Image
    मिचेल स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप में पूरे किए 50 विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी का मुजयरा देखने को मिला। पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को डक पर आउट कर वर्ल्ड कप में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया। मिचेल ने वर्ल्ड कप में गेंदों के मामले में सबसे तेज 50 विकेट हासिल कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। केवल डेविड वॉर्नर (41) और स्टीव स्मिथ (46) के अलावा किसी के बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं निकले। भारतीय स्पिनर्स ने कंगारू टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था।

    Mitchell Starc

    वनडे वर्ल्ड कप में स्टार्क बनाया खास रिकॉर्ड

    कम स्कोर का बचाव करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की। मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से स्विंग हासिल किया। वर्ल्ड कप में भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई।

    यह भी पढ़ें- ICC World Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप पर कंगारू बॉलर का राज; Malinga भी लिस्ट में शामिल

    वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 71 - ग्लेन मैक्ग्राथ
    • 68 - मुथैया मुरलीधरन
    • 56 - लसिथ मलिंगा
    • 55 - वसीम अकरम
    • 50 - मिचेल स्टार्क*
    • 49 - चामिंडा वास

    विश्व कप में 50 विकेट लेने गेंदबाज (सबसे कम गेंद)

    • 941 - मिशेल स्टार्क*
    • 1187 - लसिथ मलिंगा
    • 1540 - ग्लेन मैक्ग्राथ
    • 1562 - एम मुरलीधरन
    • 1748 - वसीम अकरम

    इस विकेट को हासिल करते ही मिचेल स्टार्क ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। दरअसल, स्टार्क वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास को पीछे छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- AUS vs NED: Mitchell Starc ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ली हैट्रिक, चोट के बाद वापसी का किया शंखनाद

    comedy show banner
    comedy show banner