Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ सीरीज में इस नए लुक में नजर आएगी कंगारू टीम, क्रिकेटर्स की तस्वीरें देखकर आप भी हार बैठेंगे दिल

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 04:31 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले बारत के साथ तीन मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नई जर्सी लांच की है। टीम ने अपने एक्स हैंडल पर नई जर्सी का एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी। कैप्शन में लिखा कि नई ऑस्ट्रेलिया किट 2023-24 सीजन के लिए।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों के लिए नई जर्सी लांच की है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। New kit for Australia mens and women cricket teams: ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ तीन मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। घरेलू समर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नई जर्सी लांच की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर शेयर किया वीडियो-

    टीम ने अपने एक्स हैंडल पर नई जर्सी का एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी। कैप्शन में लिखा कि नई ऑस्ट्रेलिया किट 2023-24 सीजन के लिए। पुरुष और महिला टीमों के लिए अलग-अलग किट तैयार की गई है। दोनों की जर्सी में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं।

    पुरुषों और महिलाओं की जर्सी में बदलाव-

    पुरुषों की टी20 जर्सी में कॉलर नहीं रखा गया है जबकि महिलाओं की जर्सी में कॉलर को शामिल किया गया है। पुरुषों की जर्सी के लिए अभी किसी को स्पॉन्सर नहीं बनाया गया है। वहीं, महिलाओं के लिए कॉमनवेल्थ बैंक ही स्पॉन्सर है।

    टी20 क्रिकेट की जर्सी के रंग में बदलाव-

    एसिक्स किट में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 मैचों के लिए काली किट के अलावा एक नया रंग चुना है। टीमें अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हरे रंग की जर्सी में नजर आएंगी। साथ ही जर्सी के साइड पर वॉक अबाउट विकेट डिजाइन को शामिल किया गया है। हालांकि, वनडे में जर्सी के रंग को येलो ही रखा गया है।

    ये भी पढ़ें:- Adidas ने Team India के लिए रिलीज किया World Cup 2023 का सॉन्ग, रैपर Raftaar की धुन पर थिरके भारतीय क्रिकेटर्स

    भारत के खिलाफ होगा पहला मैच-

    आस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अभी जर्सी लांच नहीं की है। ऑस्टेलिया भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को अहमदाबाद में अपना मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगा।