Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20: Sunrisers Hyderabad के खूंखार बैटर ने बल्ले से मचाई तबाही, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, प्लेऑफ में पहुंची डरबन सुपरजाइंट्स

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:57 AM (IST)

    SA20 लीग के 22वें मैच में डरबन सुपर जाइंट्स ने पार्ल रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। डरबन की ओर से 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेनरिक का यह अर्धशतक एस20 के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Heinrich Klaasen fastest fifty: SA20 लीग के 22वें मैच में डरबन सुपर जाइंट्स (डीएसजी) ने पार्ल रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैच में डरबन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लासेन ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

    इस मैच में डरबन ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया कि वह कैसे प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है। डरबन की ओर से 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हेनरिक का यह अर्धशतक एस20 के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था।

    क्लासेन की तूफानी पारी

    क्लासेन ने अपनी पारी में 17 गेंदों पर 294.11 की स्ट्राइक रेट से 2 चौकों और 6 छक्कों के साथ अर्धशतक जड़ा। क्लासेन ने 19वें ओवर में फैबियन एलन की तीन गेंदों पर तीन छक्के मारे और अपना अर्धशतक पूरा करके डोनोवन फरेरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डोनोवन ने एस20 लीग 2024 में ही 18 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम किया था। 

    ये भी पढ़ें: SA20: Heinrich Klaasen की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा Rickelton का अर्धशतक, 35 गेंदों में कूटे 85 रन, डरबन को मिली सीजन की पहली जीत

    एस20 में सबसे तेज अर्धशतक

    • 16 गेंदों में हेनरिक क्लासेन ने डीएसजी बनाम पीआर मुकाबले में 2024
    • 18 गेंदों में डोनोवन फरेरा ने जेएसके बनाम पीसी के मुकाबले में 2024
    • 19 गेंदों में हेनरिक क्लासेन ने डीएसजी बनाम पीआर के मुकाबले में 2023

    किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी20 अर्धशतक

    16 गेंदों में क्लासेन का अर्धशतक किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले 2016 में फरहान बेहार्डियन ने 14 गेंदों अर्धशतक बनाया था। 

    • 14 गेंदों में फरहान बेहार्डियन टाइटंस बनाम वॉरियर्स में 2016
    • 16 गेंदों में हेनरिक क्लासेन डरबन सुपर जाइंट्स बनाम पार्ल रॉयल्स में 2024
    • 17 गेंदों में  लांस क्लूजनर पर्वतारोही बनाम दक्षिणी चट्टानें में 2010

    ये भी पढ़ें: SA20: लुब्बे और डेन विलास की आंधी में उड़ी Joburg Super Kings, Reeza Hendricks की पारी गई बेकार, Paarl Royals ने चखा जीत का स्वाद