Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 3rd T20I: Hardik Pandya ने धर्मशाला ने जड़ी 'सेंचुरी', ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 08:08 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्‍टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएश ...और पढ़ें

    Hero Image

    हार्दिक पांड्या के 100 विकेट पूरे।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्‍टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हार्दिक ने स्‍पेशल शतक लगाया। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले प्‍लेयर बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भारत को जानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्‍ले में साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 25-3 था। इसके बाद सूर्या ने गेंद हार्दिक पांड्या को थमाई। 7वां ओवर करने आए हार्दिक ने आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हुए।

     

     

     पांड्या का शतक हुआ पूरा

    हार्दिक पांड्या अब अर्शदीप सिंह (108) और जसप्रीत बुमराह (101) के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय मेंस गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह मेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं। इससे पहले तीन स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

    टी20I में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय

    • अर्शदीप सिंह: 108
    • जसप्रीत बुमराह: 101
    • हार्दिक पांड्या: 100
    • युजवेंद्र चहल: 96
    • भुवनेश्‍वर कुमार: 90

     

     

     

    हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर

    हार्दिक पांड्या ने आज से पहले तक खेले 122 टी20 इंटरनेशनल की 96 पारियों में 1939 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.10 की और स्‍ट्राइक रेट 141.53 की रही है। इस फॉर्मेट में भारतीय ऑलराउंडर ने 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 71 रन है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I: जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत, शुभमन गिल पर होंगी नजरें

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: जितेश शर्मा ने MS Dhoni के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, कटक में बना गजब का संयोग