Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल के Hasan Nawaz ने तोड़ा बाबर आजम का धांसू रिकॉर्ड, पाकिस्‍तान की जोरदार वापसी कराई

    Fastest 100s in T20Is पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज हसन नवाज ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में उन्‍होंने 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इसके साथ ही हसन नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। हसन अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    हसन नवाज ने रच दिया इतिहास। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज हसन नवाज ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

    इसके साथ ही हसन नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। हसन अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तक यह रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम के नाम था

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 गेंदों पर 105 रन

    दाएं हाथ के हसन नवाज ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 10 चौके और 7 छक्‍के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्‍तान 9 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी की। सीरीज के पहले 2 टी20 मुकबले न्‍यूजीलैंड ने जीते थे, ऐसे में एक और हार से पाकिस्‍तान टीम सीरीज गंवा सकती थी।

    बाबर ने 49 गेंदों पर लगाया था शतक

    हसन से पहले पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था। बाबर ने 14 अप्रैल 2021 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के दौरान 49 गेंदों में शतक लगाया था। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर अहमद शहजाद हैं।

    अहमद ने 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ 58 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी। टी20I में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम है। साहिल ने 17 जून 2024 को एपिस्कोपी में साइप्रस के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान 27 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

    टी20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्‍तानी

    • हसन नवाज: 44 गेंद बनाम न्यूजीलैंड (2025)
    • बाबर आजम: 49 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021)
    • अहमद शहजाद: 58 गेंद बनाम बांग्लादेश (2014)

    ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्‍तेमाल, भारतीय फैंस हुए आगबबूला - Video

    200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 या उससे ज्‍यादा विकेट से T20I जीतना

    • 3 बार - पाकिस्तान
    • 0 बार - अन्य टीम

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम 19.5 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्‍तान टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। पाकिस्‍तान टी20 इंटरनेशनल में 3 बार 200 से ज्‍यादा लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 या उससे ज्‍यादा विकेट से T20I जीतने वाली टीम बन गई।

    • 207 - पाकिस्तान बनाम न्‍यूजीलैंड, आज
    • 205 - पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, 2021
    • 203 - पाकिस्तान बनाम इंग्‍लैंड, 2022

    ये भी पढ़ें: अरे वाह! जीत हो तो ऐसी...पाकिस्तान ने 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज ने खेली तूफानी शतकीय पारी