अरे वाह! जीत हो तो ऐसी...पाकिस्तान ने 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज ने खेली तूफानी शतकीय पारी
पाकिस्तान ने तीसरे टी20I मैच में वापसी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए हसन नवाज ने नाबाद शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 205 रन का टारगेट दिया था जिसे पाक टीम ने 16 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पांच मैच की सीरीज फिलहाल 2-1 पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने तूफानी पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20I सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दमदार वापसी की है। तीसरे टी20I मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान की इस जीत में हसन नवाज ने अहम रोल अदा किया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 205 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाक टीम ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने सभी दस विकेट गंवाकर 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्क चैपमैन ने 44 गेंद पर 94 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान ब्रेसवेल ने 18 गेंद पर 31 रन बनाए।
पाकिस्तानी गेंदबाज साबित हुए महंगे
पाकिस्तानी गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खास कमाल नहीं दिखा पाए। हारिस रऊफ ने जरूर तीन विकेट चटकाए, लेकिन उनके अलावा बीके के गेंदबाज महंगे साबित हुए। शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
हसन और हैरिस की उम्दा पारी
इसके बाद पाकिस्तान ने टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। हसन नवाज और मोहम्मद हैरिस के दम पर पाकिस्तानी टीम ने T20I का पावरप्ले का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया। पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।
हसन ने जड़ा नाबाद शतक
यह पाकिस्तान का किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं, पाकिस्तानी टीम ने अपने 51 रन सिर्फ चार ओवर में ही पूरे कर लिए थे। मोहम्मद हैरिस ने 20 गेंद पर 41 रन की तेज पारी खेली। हसन नवाज ने 45 गेंद पर नाबाद 105 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने 31 गेंद पर नाबाद 51 रन की पारी खेली। हसन ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पाकिस्तान ने मोहम्मद हैरिस का एकमात्र विकेट गंवाया। जैकब डर्फी को यह सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान ने पांच टी20I मैच की सीरीज में वापसी कर ली है। सीरीज के दो मैच अभी भी बचे हैं। पाकिस्तान के पास अभी भी सीरीज जीतने का मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।