Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes 2023: 2 साल बाद CSK के ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिला टेस्ट विकेट, हेड को करवाया कैच तो ग्रीन को किया बोल्ड

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 09:45 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia Ashes Series 2023) के बीच एशेज सीरीज 2023 का आगाज 16 जून से हो चुका है। पहला टेस्ट मैच बर्घिंगम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। शनिवार को मोईन अली ने दो साल बाद टेस्ट विकेट हासिल किया।

    Hero Image
    मोईन अली को दो साल बाद मिला टेस्ट विकेट। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का विकेट लेकर अपनी वापसी का जश्न मनाया। मोईन अली (Moeen Ali) की टेस्ट क्रिकेट में करीब 2 साल बाद वापसी हुई। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ सितंबर 2021 में टेस्ट खेला था। इस मुकाबले में मोईन ने 2 विकेट चटकाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia Ashes Series 2023) के बीच एशेज सीरीज 2023 का आगाज 16 जून से हो चुका है। पहला टेस्ट मैच बर्घिंगम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी खेल रही है। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें मोईन अली ने आउट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    दो साल बाद मिला मोईन अली को टेस्ट विकेट

    दरअसल, दो साल बाद मोईन अली को टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट मिला। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड नंबर 5 पर बैटिंग करने आए। इस दौरान हेड ने 63 गेंद का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली। हेड 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। यह इस मैच में मोईन अली का पहला विकेट था।

    ग्रीन को किया क्लीन बोल्ड

    वहीं, 68वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन को आउट कर दूसरी सफलता हासिल की। ग्रीन ने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। मोईन अली ने ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा। वह साल 2022 से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ख्वाजा ने 7 शतक, जबकि जो रूट ने भी 7 शतक जड़े हैं। तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो (6) हैं।