Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    David Warner ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, तूफानी पारी खेलकर Virat Kohli को पीछे छोड़ा

    ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर का फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जलवा जारी है। 38 साल के वॉर्नर ने आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्‍स की तरफ से अबुधाबी नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 93 रन की तूफानी पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्‍का जमाया। वॉर्नर ने तूफानी पारी खेलते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    डेविड वॉर्नर ने आईएलटी20 में खेली तूफानी पारी (Pic Credit - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर का फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जलवा बरकरार है। ऐसा लग रहा है कि वॉर्नर अपनी उम्र बढ़ने के साथ-साथ और जवान होते जा रहे हैं। 38 साल की उम्र में वॉर्नर ने आईएलटी20 में नाबाद 93 रन की तूफानी पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर रविवार को दुबई कैपिटल्‍स और अबुधाबी नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। दुबई कैपिटल्‍स को पहले बल्‍लेबाजी का मौका मिला, जिसका डेविड वॉर्नर ने भरपूर फायदा उठाया। कंगारू खिलाड़ी ने शाई होप (36) के साथ 82 रन की साझेदारी करके दुबई कैपिटल्‍स को शानदार शुरुआत दिलाई।

    वॉर्नर ने कोहली को पछाड़ा

    डेविड वॉर्नर ने अबुधाबी नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 57 गेंदों में 12 चौके व एक छक्‍के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। वॉर्नर ने इस दौरान टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में भारत के सुपरस्‍टार विराट कोहली को पछाड़ा। वॉर्नर को कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 71 रन की दरकार थी और बाएं हाथ के बैटर ने नाबाद 93 रन ठोक दिए।

    यह भी पढ़ें: Andre Russell ने टी20 क्रिकेट में स्‍थापित किया तूफानी कीर्तिमान, ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा

    टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन

    • क्रिस गेल (2005-2022) - 14562 रन (455 पारी)
    • किरोन पोलार्ड (2006-2025) - 13,537 रन (617 पारी)
    • शोएब मलिक (2005-2024) - 13,492 रन (510 पारी)
    • एलेक्‍स हेल्‍स (2009-2025) - 13,492 रन (486 पारी)
    • डेविड वॉर्नर (2007-2025) - 12,909 रन (397 पारी)
    • विराट कोहली (2007-2024) - 12,886 रन (382 पारी)

    पांचवें बल्‍लेबाज बनने के करीब वॉर्नर

    डेविड वॉर्नर के पास आगामी समय में एक और खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वह टी20 प्रारूप में 13,000 रन पूरे करने से केवल 91 रन दूर हैं। वॉर्नर दुनिया के पांचवें बल्‍लेबाज बन जाएंगे, जो टी20 प्रारूप में 13,000 रन का आंकड़ा पार करेंगे। वैसे, टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है।

    वॉर्नर की टीम जीती

    बता दें कि वॉर्नर की दुबई कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। इस जीत के साथ ही दुबई कैपिटल्‍स ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। डेविड वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पृथ्वी शॉ से लेकर डेविड वॉर्नर तक, इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार, देखिए अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट