Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andre Russell ने टी20 क्रिकेट में स्‍थापित किया तूफानी कीर्तिमान, ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:33 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। आईएलटी20 में अबुधाबी नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए आंद्रे रसेल ने अपने टी20 करियर के 9000 रन पूरे किए। रसेल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9000 रन का आंकड़ा पार किया। वैसे रसेल टी20 क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बने।

    Hero Image
    आंद्रे रसेल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आंद्रे रसेल इस समय आईएलटी20 में अबुधाबी नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।

    रसेल टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 9000 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी ने केवल 5321 गेंदों में 9000 रन का आंकड़ा पार किया। आईएलटी20 में अबुधाबी नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए गल्‍फ जायंट्स के खिलाफ टॉम करन की गेंद पर चौका जमाकर रसेल ने इतिहास रचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल और दिग्‍गज पीछे छूटे

    हालांकि, रसेल की पारी केवल 6 गेंदों तक चली, जिसमें वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस छोटी पारी में भी रसेल ने बड़ा कमाल किया। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा। कंगारू खिलाड़ी ने 5915 गेंदों में 9000 रन का आंकड़ा पार किया था।

    यह भी पढ़ें: Andre Russell: 11 गेंद पर 11 रन की थी दरकार... फिर रसेल ने दिखाई मसल पावर; गगनचुंबी छक्का जड़कर टीम को दिलाई धांसू जीत- VIDEO

    इसके अलावा एबी डीविलियर्स (5985 गेंदें), किरोन पोलार्ड (5988 गेंदें), क्रिस गेल (6007 गेंदें) और एलेक्‍स हेल्‍स (6175 गेंदें) ने 9000 रन का आंकड़ा पार किया था।

    टी20 में सबसे कम गेंदों में 9000 रन

    • आंद्रे रसेल - 5321 गेंदें
    • ग्‍लेन मैक्‍सवेल - 5915 गेंदें
    • एबी डीविलियर्स - 5985 गेंदें
    • किरोन पोलार्ड - 5988 गेंदें
    • क्रिस गेल - 6007 गेंदें
    • एलेक्‍स हेल्‍स - 6175 गेंदें

    रसेल का टी20 करियर

    बहरहाल, टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन की बात करें तो आंद्रे रसेल 25वें नंबर पर हैं। उन्‍होंने 536 मैचों में 26.79 की औसत और 169.15 के स्‍ट्राइक रेट से 9004 रन बनाए हैं। 36 साल के रसेल ने इस दौरान 31 अर्धशतक और दो शतक जड़े हैं। क्रिस गेल 463 मैचों में 14,562 रन बनाकर शीर्ष पर काबिज हैं।

    रसेल ने बल्‍ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल बिखेरा है। उन्‍होंने मध्‍यम गति की गेंदबाजी करते हुए 25.55 की औसत और 8.71 की इकोनॉमी रेट से 466 विकेट चटकाए हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी ने अब तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लिया है, लेकिन वह अधिकांश फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।

    आईएलटी20 2025 में रसेल का प्रदर्शन

    आंद्रे रसेल का मौजूदा आईएलटी20 में प्रदर्शन औसत रहा है। उन्‍होंने 9 पारियों में 158.53 के स्‍ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं, जिसमें सात चौके और 12 छक्‍के शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में रसेल ने 11.42 की इकोनॉमी दर से दो विकेट चटकाए हैं।

    आंद्रे रसेल की टीम अबुधाबी नाइटराइडर्स का हाल भी बुरा है जो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर काबिज है। नॉकआउट में जगह बनाने के लिए नाइटराइडर्स को दमदार वापसी की जरुरत तो है ही, लेकिन इसके अलावा उसे अन्‍य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

    यह भी पढ़ें: Andre Russell ने पाकिस्तानी गेंदबाज के तूफान का निकाला दम, 351 फीट ऊपर पहुंचाई गेंद, देखते-देखते गर्दन में हो जाए दर्द