Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andre Russell: 11 गेंद पर 11 रन की थी दरकार... फिर रसेल ने दिखाई मसल पावर; गगनचुंबी छक्का जड़कर टीम को दिलाई धांसू जीत- VIDEO

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 05:00 PM (IST)

    11 गेंद पर जब 11 रन की दरकार थी तब लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने बल्ले से अपना जलवा बिखेरा। आंद्रे रसेल ने 143 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए शानदार छक्का जमया और लॉस एंजिल्स की टीम को इस मैच के करीब पहुंचाया। रसेल का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Andre Russell के छक्के ने लॉस एंजिल्स को दिलाई शानदार जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्र रसेल (Andre Russell) टी20 क्रिकेट में छक्के-चौके जड़ने में माहिर हैं। उन्होंने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सिएटल ऑर्कस के खिलाफ अहम समय पर छक्का जमाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    143 रन का पीछा करते हुए लॉस एंजिल्स ने 120 रन के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। उसके बाद टीम को जीत के लिए 20 गेंदों पर 23 रन की दरकार थी और फिर क्रीज पर आए आंद्र रसेल, जिन्होंने मैदान पर कदम रखते ही अपनी मसल पावर दिखाई और छक्के जड़कर टीम को ये मैच जीता दिया।

    Andre Russell के छक्के से लॉस एंजिल्स को मिली जीत

    दरअसल, पांच विकेट गंवाने के बाद आंद्रे रसेल ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और टीम टारगेट के एक दम करीब पहुंच गई थी। एक समय लॉस एंजेलर्स की टीम को 11 गेंदों पर 11 रन की दरकार थी और विंडीज ऑलराउंडर ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शानदार छक्का जमाया।

    रसेल ने अमेरिका ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मिडिम पेसर कैमरन ग्रीन की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि,2 गेंद खेलने के बाद रसेल आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने7 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन टीम की जीत को उन्होंने लगभग तय ही कर दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Los Angeles Knight Riders (@lakriders)