Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NED: ईडन गार्डन में गरजा Scott Edwards का बल्ला, अर्धशतक जड़ मचाया गदर; वनडे में बनाया खास रिकॉर्ड

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 06:09 PM (IST)

    ईडन गार्डन में बांग्लादेश (BAN vs NED) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 107 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद एडवर्ड्स ने पारी को संभाला। संभलकर खेलते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की खूब खबर ली है। एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने आउट होने से पहले 68 रन की पारी खेली। इस दौरान 6 चौके लगाए।

    Hero Image
    Scott Edwards ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा अर्धशतक। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स गजब की फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एडवर्ड्स अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक जड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। स्कॉट एडवर्ड्स ने रयान टेन डोशेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। डोशेट ने दो बार यह कारनामा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 107 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद एडवर्ड्स ने पारी को संभाला। संभलकर खेलते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की खूब खबर ली है। एडवर्ड्स ने आउट होने से पहले 68 रन की पारी खेली। इस दौरान 6 चौके लगाए।

    विश्व कप में नीदरलैंड के लिए एकाधिक 50+ स्कोर

    • 3 रयान टेन डोशेट (2011)
    • 2 रयान टेन डोशेट (2007)
    • 2 स्कॉट एडवर्ड्स (2023)

    स्कॉट एडवर्ड्स ने वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक जड़ा। एडवर्ड्स ऐसा करने वाले दूसरे डच खिलाड़ी बने। इससे पहले रयान टेन डोशेट दो बार यह कारनाम कर चुके हैं। रयान ने साल 2007 में दो बार और 2011 में तीन बार अर्धशतक जड़ा था। यही नहीं स्कॉट ने वनडे में अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज किया।

    यह भी पढे़ं- MS Dhoni Video: 'मैं उसी दिन रिटायर्ड...' एमएस धोनी ने चार साल बाद बयां किया दिल का दर्द, तोड़ी चुप्पी

    वनडे में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

    • 15 स्कॉट एडवर्ड्स (44 पारियां)
    • 14 रयान टेन डोशेट (33)
    • 13टॉम कूपर (32)

    दरअसल, वनडे में नीदरलैंड्स की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड स्कॉट एडवर्ड्स के नाम दर्ज हो गया है। स्कॉट ने 44 वनडे पारियों में 15 बार 50 प्लस का स्कोर कर चुके हैं। उन्होंने रयान को पीछे छोड़ दिया। दूसरे नंबर रयान टेन डोशेट हैं। रयान टेन डोशेट ने 14 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है।

    यह भी पढ़ें- BAN vs NED: ईडन में बन गया न्यूनतम दर्शकों का रिकार्ड! 15 हजार से भी कम आए फैंस