Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NED: ईडन में बन गया न्यूनतम दर्शकों का रिकार्ड! 15 हजार से भी कम आए फैंस

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 04:17 PM (IST)

    बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे। गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए।

    Hero Image
    ईडन गार्डेन में कम रही दर्शकों की संख्या। फोटो- एपी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हमेशा दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला ईडन गार्डेंस स्टेडियम शनिवार को बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के मैच के दौरान खाली-खाली नजर आया। 66,000 दर्शकों की क्षमता वाले एशिया के इस विशाल क्रिकेट स्टेडियम को 15,000 दर्शक भी नहीं जुटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश से मैच देखने वहां के कुछेक हजार लोग कोलकाता नहीं आए होते तो शायद स्टेडियम 10 प्रतिशत भी नहीं भर पाता। बांग्लादेश के समर्थक दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी टीम के मैचों में भारी भीड़ जुटाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में वे विफल रहे।

    क्रिकेट प्रेमी नहीं पहुंचे मैच देखने

    गौर करने वाली बात यह है कि वीकेंड होने के बावजूद कोलकाता के क्रिकेटप्रेमी भी मैच देखने नहीं आए। इसका मुख्य कारण दो विदेशी टीमों में मैच बताया जा रहा है, हालांकि 2011 के विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका-आयरलैंड और नीदरलैंड्स-आयरलैंड में यहां हुए मैच में भी इतनी कम भीड़ नहीं देखी गई थी।

    यह भी पढ़ें- AUS vs NZ: धर्मशाला में चला Glenn Phillips की फिरकी का जादू, वनडे में पहली बार किया यह कारनामा, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा नाम

    अच्छी भीड़ होने की उम्मीद

    यह वही स्टेडियम है, जहां 1996 के विश्वकप में दौरान भारत-श्रीलंका में हुए सेमीफाइनल मैच में 1,10,564 दर्शकों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी थी। भारत के मैच की बात करें तो ईडन में सबसे कम दर्शक अक्टूबर, 2011 में भारत- इंग्लैंड के बीच हुई द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में दिखे थे, जब मात्र 20,000 लोग ही स्टेडियम पहुंचे थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडन में होने वाले आगामी मैचो में हालांकि अच्छी भीड़ होने की उम्मीद जताई है।

    यह भी पढ़ें- AUS vs NZ: फिर मचाई David Warner के बल्ले ने तबाही, 11 गेंदों पर कूटे 56 रन, Rohit के बाद Virat Kohli को भी छोड़ा पीछे