Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 साल बाद Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले कप्तान

    स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी की वजह से नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य दिया। एडवर्ड्स की इस पारी ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 साल पुराने कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नक्श-ए-कदम पर चलकर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया। धर्मशाला में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 38 रन से जीत हासिल हुई। नीदरलैड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली, जिससे कपिल देव का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी की वजह से नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य दिया। एडवर्ड्स की इस पारी ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 साल पुराने कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

    वर्ल्ड कप 1987 में कपिल देव ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। एडवर्ड्स का नाबाद 78 रन विश्व कप इतिहास में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले किसी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इस लिस्ट में टॉप पर नाथन कूल्टर-नाइल हैं। 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंद पर 92 रन बनाए। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं थे।

    यह भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो मैं बंगाली लड़के के साथ...' PAK की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने किया बोल्ड एलान

    वर्ल्ड कप में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले कप्तानों का हाई स्कोर

    • 78* - स्कॉट एडवर्ड्स (NED vs SA), 2023
    • 72* - कपिल देव (IND vs NZ), 1987
    • 72* - हीथ स्ट्रीक (ZIM vs NZ), 2003
    • 68 - दासुन शनाका (SL vs SA), 2023

    मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स ने पहले बल्बेबाज करते हुए 245 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 43.5 ओवर में 207 रन बना सकी। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाया और उसके बाद शानदार गेंदबाजी की।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: अश्विन को नहीं खिलाना चाहते?...रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी तो संजय मांजरेकर ने कह दी बड़ी बात