SA vs PAK: Babar Azam ने रिकॉर्ड बुक को किया तहस-नहस, इस कीर्तिमान के लिए तरसते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज
Babar Azam 14000 International runs साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम खास उपलब्धि अपने नाम की। मुकाबले में 2 रन बनाते ही बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे हो गए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 338 पारी में यह कारनामा किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम खास उपलब्धि अपने नाम की। मुकाबले में 2 रन बनाते ही बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे हो गए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 338 पारी में यह कारनामा किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी
- इंजमाम उल हक: 20541 रन
- यूनिस खान: 17790 रन
- मोहम्मद यूसुफ: 17134 रन
- जावेद मियांदाद: 16213 रन
- बाबर आजम: 14029 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर का प्रदर्शन
बाबर आजम ने अपने करियर अब तक खेले 55 टेस्ट की 100 पारियों में 43.92 की औसत और 54.46 की स्ट्राइक रेट 3997 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 9 शतक लगाए हैं। 120 वनडे की 117 पारियों में बाबर ने 5809 रन बनाए हैं।
वनडे में बाबर की औसत 56.95 की और स्ट्राइक रेट 88.70 की रही है। एकदिवसीय में बाबर आजम के नाम 32 फिफ्टी और 19 सेंचुरी हैं। इसके अलावा 128 टी20 इंटरनेशनल की 121 पारियों में बाबर ने 4223 रन ठोके हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में बाबर ने 36 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।
1️⃣4️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ international runs ✅
An important milestone achieved by @babarazam258 - Pakistan's fifth-leading run-getter across formats 🙌#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/GJATdY1QXU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 13, 2024
बाबर ने खेली 31 रन की पारी
मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम ने 155 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। जॉर्ज लिंडे की गेंद पर डोनोवन फरेरा ने बाबर आजम का कैच लपका। इसके साथ ही बाबर आजम ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर्नर ने 399 पारियों में 14000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में! T20 World Cup 2026 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम
डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
सबसे कम पारियों में 14000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर विव रिचर्ड्स हैं। उन्होंने 309 पारियों में यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में दूसरे पर हाशिम अमला, तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर मैथ्यू हेडन और 5वें पर जो रूट हैं।
सबसे कम पारियों में 14000 इंटरनेशनल रन
- 309 पारी - विव रिचर्ड्स
- 309 पारी - हाशिम अमला
- 313 पारी - विराट कोहली
- 319 पारी - मैथ्यू हेडन
- 327 पारी - जो रूट
- 328 पारी - स्टीव स्मिथ
- 331 पारी - ब्रायन लारा
- 332 पारी - केन विलियमसन
- 338 पारी - बाबर आजम
- 339 पारी - डेविड वॉर्नर
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का एलान; 1 साल में दूसरी बार छोड़ा क्रिकेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।