Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, स्‍टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का एलान; 1 साल में दूसरी बार छोड़ा क्रिकेट

    Imad Wasim announces retirement पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले के बारे में फैंस को बताया। इमाद वसीम ने इससे पहले नवंबर 2023 में संन्यास का एलान किया था।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 13 Dec 2024 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    इमाद वसीम ने किया संन्‍यास का एलान। इमेज- पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले के बारे में फैंस को बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमाद वसीम ने इससे पहले नवंबर 2023 में संन्यास का एलान किया था। हालांकि, इस साल हुए टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी। वसीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे।

    जीवन का सबसे बड़ा सम्‍मान

    इमाद वसीम ने एक्‍स पर लिखा, 'सभी फैंस और समर्थकों के लिए काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हरी जर्सी पहनने वाला हर पल अविस्मरणीय रहा है।'

    आपका प्‍यार मेरी ताकत

    उन्‍होंने लिखा, 'आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। ऊंचाई से लेकर निचले स्तर तक आपके प्रोत्साहन ने मुझे अपने प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है।'

    फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे

    इमाद ने लिखा, 'यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। मुझे आशा है कि मैं नए तरीकों से आप सभी का मनोरंजन करता रहूंगा। सभी चीजों के लिए धन्यवाद। पाकिस्तान।'

    इमाद के करियर पर एक नजर

    • इमाद ने अपने करियर में खेले 55 वनडे में 986 रन बनाए और 44 विकेट झटके।
    • साथ ही 75 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 554 रन और 73 विकेट हैं।
    • इमाद को वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान टीम में नहीं चुना गया था।
    • ऐसे में उन्‍हें नवंबर 2023 में क्रिकेट को अ‍लविदा कह दिया था।
    • हालांकि, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की सला पर उन्‍होंने इस साल मार्च में संन्‍यास वापस ले लिया था।
    • इसके बाद उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप 024 के लिए पाकिस्‍तान टीम में चुना गया।
    • टूर्नामेंट के 9 मैच में उन्‍होंने 64 रन बनाए थे और 8 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।
    • इसके बाद से ही वह टीम में जगह नहीं बना सके थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'हमें डर नहीं है क्योंकि...', शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, जख्मों पर लगाया नमक