Kuldeep Yadav ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, ODI में ऐसा कमाल करने वाले में बने चौथे स्पिनर
चोट के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारतीय टीम के लिए मैच विजेता बन कर उभरे हैं। द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब एशिया कप में गदर मचा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने पांच विकेट चटकाए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए। वह टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट ले चुके हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर लीजेंड अनिल कुंबले (Anil Kumble) को पीछे छोड़ दिया। कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, दुनिया के चौथे स्पिनर बने।
चोट के बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए मैच विजेता बन कर उभरे हैं। द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब एशिया कप में गदर मचा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने पांच विकेट चटकाए थे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए। वह टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट ले चुके हैं।
अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन से कुलदीप यादव ने महान स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कुलदीप ने वनडे करियर में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। कुलदीप यादव केवल 88 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए। उन्होंने महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 106 मैच में 150 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK के बीच नहीं होगा फाइनल! SL के पास है फैंस को झटका देने का फॉर्मूला; जानें क्वालीफिकेशन सिनेरियो
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जमाई धमक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बात करें तो कुलदीप इस माइल स्टोन तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं। वह केवल सकलैन मुश्ताक (78 मैच), राशिद खान (80 मैच) और अजंता मेंडिस (84 मैच) से पीछे हैं। कुलदीप के दमदार प्रदर्शन से भारत ने 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।