Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak: Kuldeep Yadav की फिरकी पर जमकर नाचे पाकिस्तानी बल्लेबाज, तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 09:30 AM (IST)

    एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। भारत की ओर से कुलदीप यादव हीरो रहे लेकिन भारतीय स्पिनर ने अनोखा कारनामा किया। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान के 5 विकेट अपने नाम किए।

    Hero Image
    कुलदीप ने पाकिस्तान की 5 विकेट के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Kuldeep Yadav broke sachin tendulkar 5 wicket record against Pakistan: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजों के दम पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में कुलदीप यादव की गेंदबाजी से पाकिस्तान को 128 रन पर ऑल आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेदबाजी के हीरो कुलदीप यादव-

    इसके चलते टीम ने 228 रन जी बड़ी जीत हासिल की। भारत की ओर से कुलदीप यादव हीरो रहे, लेकिन भारतीय स्पिनर ने अनोखा कारनामा किया। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार 5 विकेट चटकाने का काम किया। कुलदीप ने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए।

    सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर-

    कुलदीप ने आज श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए और वे ये मुकाम हासिल करने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

    ये भी पढें:- Ind vs WI: वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत पर अर्शदीप-कुलदीप ने लगाई लगाम, कैरेबियाई टीम ने जल्द गंवाए चार विकेट

    तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड-

    कुलदीप ने पाकिस्तान को 25 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन Sachin Tendulkar ने कोच्चि में 2005 में 50 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट अपने नाम किए थे, जिसे कुलदीप ने अब सबसे कम रन देकर अपने नाम कर लिया है।

    अरशद अयूब के रिकॉर्ड पर होंगी निगाहें-

    अब कुलदीप अरशद अयूब के रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे, जिनके नाम 1988 एशिया कप में पाकिस्तान को सबसे कम 21 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने एशिया कप में भारतीय गेंदबाज द्वारा पांच विकेट लेने के 35 साल के रिकॉर्ड को आज तोड़ा है।

    ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma ने कोलंबो में लगाई रिकॉर्ड्स की झंडी, ODI Asia Cup में 10 बार ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज