Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: छा गए सरदार... अर्शदीप सिंह बन गए टी20 में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, युजवेंद्र चहल को पछाड़ा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:31 PM (IST)

    अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर अर्शदीप सिंह ने यह खास उपलब्धि हासिल की। सिंह ने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ा। अर्शदीप सिंह के नाम टी20I में 97 विकेट दर्ज हो गए हैं। वह 100 विकेट से मात्र तीन विकेट दूर हैं।

    Hero Image
    अर्शदीप सिंह ने टी20I में लिए भारत के लिए सबसे अधिक विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I में पहले स्पेल में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया है। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने गए। अर्शदीप सिंह (97) ने युजवेंद्र चहल (96) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अर्शदीप सिंह अब 100 विकेट पूरा करने से मात्र तीन विकेट दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकात के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप सिंह ने भारत ने के लिए पहला ओवर किया। अपने पहले स्पेल की तीसरी ही गेंद पर विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। अर्शदीप सिंह ने लेग स्टंप पर बैकअप गुड लेंथ गेंद की थी। गेंद गिरकर बाहर की तरफ जा रही थी, गेंद को उछाल मिली और फिल सॉल्ट पुल की पोजिशन में नहीं आ पाए।

    चहल को छोड़ा पीछे

    गेंद बल्ले का खिनारा लेकर सीधा हवा में खड़ी हो गई और संजू सैमसन ने एक आसान सा कैच लपका। इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह के टी20I में 96 विकेट हो गए हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। युजवेंद्र चहल के नाम भी 96 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद अपना दूसरा ओवर लेकर आए। इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया।

    टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

    1. अर्शदीप सिंह- 97*
    2. युजवेंद्र चहल- 96
    3. भुवनेश्वर कुमार- 90
    4. जसप्रीत बुमराह- 89
    5. हार्दिक पांड्या- 89

    हारिस रऊफ को छोड़ेंगे पीछे

    अर्शदीप ने अब तक 61 टी20 मैच में 97 विकेट लिए हैं। अगर वह सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट ले लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रऊफ ने अपने 71वें मैच में 100वां टी20 विकेट लिया था। अर्शदीप सिंह दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वालें गेंदबाज बना जाएंगे। राशिद खान ने टी20 में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए हैं। राशिद ने अपने 53वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025 से पहले अर्शदीप सिंह ने सेलेक्टर्स को दिलाई अपनी याद, लहराती गेंदों से किया बल्लेबाजों को भौंचक्का