SL vs AUS: Alex Carey ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा किया बहुत बड़ा काम, ऐसा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शानदार पारी खेली है और शतक जमाया है। अपनी इस पारी के दौरान कैरी वो काम कर गए जो उनसे पहले सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई कर पाया था। कैरी के शतक ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि वह अपनी टीम को मुश्किल स्थिति में से बाहर निकालने में भी सफल रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है। अपनी इस शतकीय पारी से उन्होंने एक बड़ा कीर्तीमान हासिल कर लिया है। कैरी ने अपनी इस पारी से टीम को मुश्किल स्थिति में से बाहर निकाला।
दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई थी। उसने अपने तीन विकेट सिर्फ 91 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद कैरी और स्टीव स्मिथ ने अंगद की तरह पैर जमा लिए और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को चौथा झटका नहीं लगने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 330 रनों के साथ किया।
कैरी बने दूसरे विकेटकीपर
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 239 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत किया। दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 120 रन और कैरी 139 रन बनाकर खेल रहे हैं। कैरी ने इस दौरान वो काम किया जो उनसे पहले सिर्फ एक ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कर पाया था। कैरी एशियाई जमीन पर टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर हैं। कैरी से पहले ये काम एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।
गिलक्रिस्ट ने एशिया में चार शतक जमाए हैं। उनके बाद अब कैरी ने ये काम किया है। कैरी ने अपना शतक 118 गेंदों पर पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक वह 139 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी इस पारी में उन्होंने अभी तक 157 गेंदें खेली हैं और 13 चौकों के अलावा दो छक्के मारे हैं। वहीं स्मिथ ने 239 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला है।
लड़खड़ा गई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में लड़खड़ा गई थी। ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में खेलने की कोशिश की और तीन चौकों की मदद से 22 गेंदों पर 21 रन बनाए। 32 के कुल स्कोक पर निशान पेइरिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया। टीम के स्कोर में पांच रनों का इजाफा ही हुआ था कि प्रभात जयसूर्या ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई। वह चार रन ही बना सके।
ALEX CAREY TEST CENTURY 💯
— 7Cricket (@7Cricket) February 7, 2025
The second of his career and his first away from home, in a superb innings!#SLvAUS pic.twitter.com/4g1RaDodZk
ख्वाजा और स्मिथ एक बार फिर श्रीलंका के लिए परेशानी बनते दिख रहे। हालांकि,ख्वाजा को निशान ने 91 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करा दिया। वह 57 गेंदों पर 36 रन बनाने में सफल रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके मारे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।