Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Sharma ने दोहराया उर्विल पटेल वाला कारनामा, महज 7 दिनों के अंदर दूसरी बार तबाह हुआ पंत का रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 01:31 PM (IST)

    मेघालय के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में पंजाब की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पंजाब की टीम के अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाका ...और पढ़ें

    Hero Image
    Abhishek Sharma ने की Urvil Patel के T20 रिकॉर्ड की बराबरी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में रिकॉर्ड्स टूटने को ही बनते है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाका किया हैं। निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे पंजाब बनाम मेघालय के मैच में अभिषेक ने तूफानी शतक ठोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 28 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर टी20 में भारत के संयुक्त तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। अभी हाल ही में उर्विल पटेल ने टी20 में भारत की ओर से तेज सेंचुरी (28 गेंद पर) ठोकी थी।

    अब अभिषेक शर्मा ने भी सबसे तेज T20 सेंचुरी (भारतीय द्वारा) का रिकॉर्ड बना लिया। 143 रन का पीछा करते हुए राजकोट में अभिषेक ने बल्ले से ये तबाही की। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने भी ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

    Abhishek Sharma ने की Urvil Patel के T20 रिकॉर्ड की बराबरी

    दरअसल, मेघालय के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 109वें मैच में पंजाब की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पंजाब की टीम के अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाका किया। उन्होंने 28 गेंदों पर T20 का सबसे तेज ठोकने के मामले में उर्विल पटेल की बराबरी की।

    गुजरात के विकेटकीपर बैटर उर्विल पटेल ने 27 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 28 गेंद पर शतक ठोककर इतिहास रचा था। अब अभिषेक शर्मा ने भी उनकी बराबरी कर ली है। बता दें कि अभिषेक शर्मा के T20 करियर का ये छठा शतक है।

    यह भी पढ़ें: SMAT: Urvil Patel ने रिकॉर्ड्स बुक को फिर दहला दिया, एक सप्‍ताह के भीतर ही जड़ दिया दूसरा तूफानी शतक

    वहीं, 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने के मामले में अभिषेक ने तिलक वर्मा को पछाड़ा, जिन्होंने 4 बार अब तक शतक जड़ लिया है।

    Abhishek Sharma ने भी Urvil Patel की तरह तोड़ा पंत का रिकॉर्ड

    बता दें कि उर्विल पटेल ने 28 गेंद पर शतक ठोककर ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। उर्विल के बाद अब अभिषेक शर्मा ने भी पंत का रिकॉरड तबाह किया। ये रिकॉर्ड था T20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर का। पंत ने 32 गेंद पर सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब कुछ ही दिन पहले दो बार उनका रिकॉर्ड टूट गया।

    25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी

    6 - शुभमन गिल

    5* - अभिषेक शर्मा (आज 29 गेंदों पर 106*)

    4 - तिलक वर्मा

    4 - ग्लेन फिलिप्स

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में शतक और 2+ विकेट :-

    • रजत भाटिया बनाम रेलवे, 2012
    • नीतीश राणा बनाम पंजाब, 2022
    • अभिषेक शर्मा बनाम मेघालय, आज

    SMAT: पंजाब ने मेघालय को रौंदा

    मेघालय की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेघालय की तरफ से कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं लगा सका। उनकी टीम की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर 31 रन का रहा। मेघालय के टॉप के 6  बैटर्स दहाई के आंकड़े को छूने में कामयाब रहे। इसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों पर 106 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब को 7 विकेट से जीत दिलाई। अभिषेक की पारी में 11 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 365 रहा।

    यह भी पढ़ें: Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड