Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT: Urvil Patel ने रिकॉर्ड्स बुक को फिर दहला दिया, एक सप्‍ताह के भीतर ही जड़ दिया दूसरा तूफानी शतक

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:00 PM (IST)

    गुजरात के बल्‍लेबाज उर्विल पटेल का शानदार फॉर्म जारी है। पटेल ने मंगलवार को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उत्‍तराखंड के खिलाफ एक और तूफानी शतक ठोक दिया। उर्विल पटेल ने उत्‍तराखंड के खिलाफ केवल 36 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्‍होंने मैच में 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 115* रन बनाए। उन्‍होंने 280.48 के स्‍ट्राइक रेट से शतक जड़ा।

    Hero Image
    उर्विल पटेल ने 280 के स्‍ट्राइक रेट से जड़ा शतक

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात के बल्‍लेबाज उर्विल पटेल का शानदार फॉर्म जारी है। उर्विल पटेल ने एक सप्‍ताह के भीतर सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में दूसरा तेजतर्रार शतक जड़ा। पटेल ने मंगलवार को उत्‍तराखंड के खिलाफ केवल 36 गेंदों में सैकड़ा जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पटेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 280.48 का रहा। उर्विल पटेल ने इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में टी20 शतक जमाया था। उर्विल की चर्चा इसलिए भी ज्‍यादा हो रही है क्‍योंकि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला।

    लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जड़ा शतक

    बता दें कि मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उत्‍तराखंड ने रविकुमार समर्थ (54), आदित्‍य तारे (54) और कुणाल चंदेला (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने पटेल के तूफानी नाबाद शतक की मदद से 41 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। गुजरात ने 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: Urvil Patel के लिए लकी है 27 नवंबर, तूफानी सेंचुरी ठोककर अब तबाह किया क्रिस गेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

    उर्विल की बड़ी उपलब्धि

    इस शतक के साथ ही उर्विल पटेल ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के खास क्‍लब में जगह बनाई। उर्विल पटेल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के एक संस्‍करण में दो शतक जमाने वाले सातवें बल्‍लेबाज बन गए हैं। पिछले साल पंजाब के अभिषेक शर्मा ने यह कमाल किया था।

    SMAT के एक एडिशन में दो शतक जमाने वाले बैटर्स

    • उन्‍मुक्‍त चंद, दिल्‍ली, 2013
    • करुण नायर, कर्नाटक, 2018
    • ईशान किशन, झारखंड, 2019
    • श्रेयस अय्यर, मुंबई, 2019
    • रुतुराज गायकवाड़, महाराष्‍ट्र, 2022
    • अभिषेक शर्मा, पंजाब, 2023
    • उर्विल पटेल, गुजरात, 2024*

    टी20 में धमाका

    उर्विल पटेल ने उत्‍तराखंड के खिलाफ शतक जमाकर एक और अनोखी उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में उर्विल पटेल चौथा सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा। पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक ठोका था। उर्विल पटेल ने 36 गेंदों में शतक जमाकर इसे तबाह किया।

    टी20 में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय
    खिलाड़ी गेंदें विरोधी साल
    उर्विल पटेल 28 त्रिपुरा 2024
    ऋषभ पंत 32 हिमाचल प्रदेश 2018
    रोहित शर्मा 35 श्रीलंका 2017
    उर्विल पटेल 36 उत्‍तराखंड 2024
    यूसुफ पठान 37 मुंबई इंडियंस 2010

    यह भी पढ़ें: Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड