Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

    उर्विल पटेल ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि उर्विल को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। पिछले दो वर्ष से 27 नवंबर का दिन उर्विल के जीवन में बड़े बदलाव और खुशियों वाला रहा है। दोनों ही बार उन्होंने इसी तारीख पर रिकॉर्ड पारी खेली।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 29 Nov 2024 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    उर्विल पटेल के लिए बंद नहीं हुए आईपीएल के दरवाजे

    नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिताने में गुजरात के लिए खेल रहे उर्विल ने पिछले वर्ष सबसे तेज लिस्ट-ए में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस शतक से पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस बार तो उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी ने खरीदा भी नहीं। नीलामी संपन्न होने के दूसरे ही दिन उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उनका लक्ष्य केवल मैच जल्दी खत्म करके टीम का रनरेट अच्छा करना था।

    ऐसे हो सकती है आईपीएल में एंट्री

    उर्विल के लिए अभी आईपीएल खेलने के रास्ते पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। भले ही अब तक किसी फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन भविष्य में यदि संभावना बनती है तो टीमें संपर्क भी करेंगी। किसी टीम का पर्स बचा हो या कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो फ्रेंचाइजी उन्हें बुला सकती है।

    यह भी पढ़ें: Urvil Patel के लिए लकी है 27 नवंबर, तूफानी सेंचुरी ठोककर अब तबाह किया क्रिस गेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

    पिछले दो वर्ष से 27 नवंबर का दिन उर्विल के जीवन में बड़े बदलाव और खुशियों वाला रहा है। दोनों ही बार उन्होंने इसी तारीख पर रिकॉर्ड पारी खेली। कीर्तिमानी पारी के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनकी प्रशंसा इंटरनेट मीडिया पर की है।

    तोड़ डाला ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

    बता दें कि उर्विल की तूफानी पारी का शिकार त्रिपुरा की टीम बनी। उर्विल ने तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उर्विल ने एकसाथ दो दिग्‍गजों ऋषभ पंत और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। पंत ने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जमाया था। वहीं, क्रिस गेल ने 2013 में केवल 30 गेंदों में सैकड़ा जमाया था।

    यहां चूक गए उर्विल

    उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने से केवल एक गेंद से चूक गए। एस्‍टोनिया के साहिल चौहान के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। साहिल ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक ठोका था।

    टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

    • साहिल चौहान- 27 गेंदों पर (इस्टोनिया बनाम साइप्रस-2024)
    • उर्विल पटेल (28 गेंदों पर (गुजरात बनाम त्रिपुरा- 2024)
    • क्रिस गेल( 30 गेंदों पर ( आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स- 2013)
    • ऋषभ पंत (32 गेंदों पर( दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश- 2018)

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction में नहीं मिला कोई खरीदार, इस भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्‍यास