Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Auction में नहीं मिला कोई खरीदार, इस भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्‍यास

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:29 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेटर को हाल ही में जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। इस तेज गेंदबाज ने 2008 में भारत को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पंजाब के क्रिकेटर ने भारत का प्रतिनिधित्‍व करते हुए 6 मैच खेले।

    Hero Image
    सिद्धार्थ कौल ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है। 34 साल के तेज गेंदबाज ने प्रतिस्‍पर्धी स्‍तर पर अपने 17 वर्षीय करियर पर विराम लगाया। बता दें कि हाल ही में जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सिद्धार्थ को कोई खरीदार नहीं मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ कौल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए कुल 6 अंतरराष्‍ट्रीय (तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल) मैच खेले। उन्‍होंने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू किया था।

    सिद्धार्थ कौल ने जीता वर्ल्‍ड कप

    सिद्धार्थ कौल 2008 में विराट कोहली की कप्‍तानी में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य थे। सिद्धार्थ ने टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए और इस तरह वह 2008 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे इस गेंदबाज ने कहा, भारत को दिलाना चाहता हूं वर्ल्ड कप

    सिद्धार्थ कौल का वायरल पोस्‍ट

    जब मैं पंजाब की गलियों में खेलता था, तब मेरा एक सपना था। सपना था अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करना। 2018 में भगवान की कृपा से मैंने टी20 इंटरनेशनल में अपनी 75 नंबर की कैप पाई और वनडे टीम में 221 कैप नंबर हासिल किया। अब समय आ गया है कि भारत में अपने करियर पर विराम लगाऊं और अपने संन्‍यास की घोषणा करूं।

    मेरे करियर के ऊंचे और नीचे के समय में जो प्‍यार और समर्थन पाया है, उसका आभार शब्‍दों में प्रकट नहीं कर सकता हूं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मेरे लिए राह बनाई। फैंस ने अंतहीन समर्थन दिया। मेरे माता-पिता और परिवार, जिन्‍होंने समझौता किया और मुझे विश्‍वास दिया, विशेषकर चोटों और मेरे खराब समय में।

    मैं अपने टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने ड्रेसिंग रूम की यादें दी और दोस्‍ती की। बीसीसीआई को धन्‍यवाद, जिन्‍होंने युवा लड़के के भारत का प्रतिनिधित्‍व करने का सपना पूरा किया और 2008 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीता व 2018 में अपनी टी20 और वनडे कैप हासिल की।

    आईपीएल में बनी यादें

    सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में गेंदबाज के रूप में शानदार काम किया। उन्‍होंने 2013 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और 2017 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्रमुख भूमिका निभाई। उन्‍होंने 2017 और 2021 में 16 विकेट चटकाए जबकि 2018 में संयुक्‍त दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

    2021 में सिद्धार्थ कौल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्‍सा बने, लेकिन उन्‍हें ज्‍यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद से आईपीएल नीलामी में तेज गेंदबाज को कोई खरीदार नहीं मिला। जेद्दाह में संपन्‍न नीलामी में सिद्धार्थ ने अपना नाम अनकैप्‍ड खिलाड़ी के रूप में दर्ज कराया था, लेकिन उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई।

    आईपीएल फ्रेंचाइजी को संदेश

    अपने संन्‍यास के लिए लिखे पत्र में सिद्धार्थ ने सालों में आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा मिले समर्थन का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने कहा, ''कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वो आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं, जिन्‍होंने मुझे जिंदगीभर की यादें दी।''

    उन्‍होंने साथ ही कहा, ''मैं पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का धन्‍यवाद करना चाहता हूं, जिन्‍होंने 2007 में मुझे फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू का मौका दिया और हमेशा मेरे करियर के दौरान समर्थन दिया। आपके समर्थन के बिना, मैं वो इंसान नहीं होता, जो आज हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्‍य में मेरे लिए क्‍या है, लेकिन मैं इस अध्‍याय को यादों के हिसाब से देखूंगा और अब अगले पड़ाव की तरफ ध्‍यान दूंगा।''

    सिद्धार्थ का फर्स्‍ट क्‍लास रिकॉर्ड

    घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ कौल ने 88 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 297 विकेट झटके और 111 लिस्‍ट ए मैचों में 199 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: केन विलियमसन मैदान पर ही हमारी गलती सुधार देते हैं : सिद्धार्थ कौल