टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे इस गेंदबाज ने कहा, भारत को दिलाना चाहता हूं वर्ल्ड कप
सिद्धार्थ कौल ने कहा कि वो वापसी का इंतजार कर रहे हैं साथ ही वो आने वाले साल में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब दिलाना चाहते हैं। सिद्धार्थ कौल साल 2008 की अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर भारतीय टीम का हिस्सा थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साल 2018 में उन्होंने भारत के लिए वनडे व टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्हें सिर्फ तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद वो टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और उन्हें फिर से वापसी का इंतजार है। अब टीम में वापसी को लेकर सिद्धार्थ कौल ने कहा कि, वो वापसी का इंतजार कर रहे हैं साथ ही वो आने वाले साल में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब दिलाना चाहते हैं।
सिद्धार्थ कौल साल 2008 की अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर भारतीय टीम का हिस्सा थे और इस साल विराट की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने ये खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच में टीम इंडिया को 19 रन डिफेंड करने थे और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गेंदबाजी सौंपी थी। इसके बाद उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। अब उन्होंने अपने उस मुकाबले को याद किया और कहा कि, वो आने वाले दिनों में इसी तरह से टीम इंडिया को फिर से वर्ल्ड कप विनर बनाना चाहते हैं।
सिद्धार्थ कौल ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि, भारतीय टीम के लिए मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे मैं खुश था, लेकिन मेरा सपना आने वाले साल में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना है। अगर मैं टीम में रहा और जिस तरह से मैं अपने गेम को बिल्ड कर रहा हूं तो निश्चित तौर पर यही चाहूंगा कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप खिताब जीते। मैंने जिस तरह अपनी टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में मदद की थी उसी तरह भारतीय टीम को भी विश्व कप जिताना चाहता हूं। विराट कोहली अभी टीम इंडिया के कप्तान हैं, ऐसे में एक बार फिर मैं उनके लिए लकी साबित हो सकता हूं। आपको बता दें कि, कौल वनडे में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 4 विकेट लिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।