Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवराज सिंह के नक्श-ए-कदम पर चले अभिषेक शर्मा, गुरु के बाद चेले ने इंग्लैंड के खिलाफ किया बड़ा कमाल

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:59 PM (IST)

    भारतीय टीम ने पांच मैच की टी20I सीरीज में विजयी आज किया है। पहले मैच में गेंदबाजों के बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 व ...और पढ़ें

    अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने पांच मैच की टी20I सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। भारत की इस जीत में जितना योगदान गेंदबाजों का रहा उतना ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी। अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली कर जीत को आसान बना दिया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक शर्मा ने 133 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के 34 गेंद पर 79 रन की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंद पर अपने टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। यह अर्धशतक बेहद खास रहा क्योंकि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।

    गुरु के नक्शे कदम पर अभिषेक

    अभिषेक शर्मा से पहले युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ी थी। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महज 12 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल का भी नाम मौजूद है। साल 2018 में मैनचेस्टर में 27 गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी।

    इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज अर्धशतक (गेंद)

    • 12 गेंद, युवराज सिंह- डरबन 2007
    • 20 गेंद, अभिषेक शर्मा- कोलकाता 2025
    • 27 गेंद, केएल राहुल- मैनचेस्टर 2018

    अभिषेक के गुरु हैं युवराज सिंह

    गौरतलब हो कि युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटोर और गुरु भी हैं। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को युवराज सिंह क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं। अभिषेक शर्मा को कई बार वह शॉट लगाने की टेक्निक बताते हुए दिख जाते हैं। जब भी अभिषेक शर्मा कुछ गलत करते हैं तो युवराज सिंह उन्हें डांट लगाते हैं। वहीं, जब भी अभिषेक बेहतरीन पारी खेलते हैं तो युवी उनकी सराहना करते हैं।

    7 विकेट से दर्ज की जीत

    मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय स्पिनर्स के आगे इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। कप्तान बटलर ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वरुण चक्रवर्ती ने तीन और अक्षर, हार्दिक और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: छा गए सरदार... अर्शदीप सिंह बन गए टी20 में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, युजवेंद्र चहल को पछाड़ा