Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chahal on Kohli: युजवेंद्र चहल ने किया हैरान करने वाला खुलासा, कहा- बाथरूम में रो रहे थे विराट कोहली

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:10 AM (IST)

    युजवेंद्र चहल ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की भावुक यादों को याद किया। उन्होंने यूट्यूब पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि सेमीफाइनल के दिन उन्होंने लगभग सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा था। चहल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा।

    Hero Image
    युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को लेकर किया खुलासा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में चहल ने कई सारे खुलासे किए हैं। इसी इंटरव्यू में चहल ने खुलासा किया कि साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने राज शमनी के साथ उनके पॉडकास्ट में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसमें उनका हालिया तलाक, अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलने का अनुभव और भारत के 2019 वनडे वर्ल्ड कप की हार भी शामिल थी।

    कप्तानी शैली पर भी की खुलकर बात

    इंटरव्यू के दौरान चहल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के बारे में अपनी राय रखी। साथ ही धनश्री से अपने तलाक में बेवफाई के आरोपों पर भी खुलकर बात की। चहल ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के पलों को भी साझा किया।

    'हर कोई रो रहा था'

    चहल ने पॉडकास्ट में कहा, मैं आखिरी बल्लेबाज था, जब मैं क्रास कर रहा था तो उसकी आंखों में आंसू थे। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैंने सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा। चहल ने जिन कप्तानों के साथ खेला उनकी कप्तानी शैली पर भी अपनी राय रखी।

    चहल ने कहा, रोहित भैया जिस तरह से मैदान पर खेलते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है। वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। विराट भैया के साथ, वह जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वह हर दिन एक जैसी ऊर्जा होती है। यह हर दिन ऊपर ही जाएगी, कभी कम नहीं होगी।

    भारत को मिली थी 18 रन से शिकस्त

    सेमीफाइनल मैच की बात करें तो एमएस धोनी के रनआउट होने के बाद भारत की उम्मीदें टूट गईं थी। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत को मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, बारिश के चलते खेल बिगड़ गया था। भारत 221 रन बनाकर सिमट गया था।

    यह भी पढ़ें- Chahal-Dhanashree: धनश्री वर्मा से आखिरी बार क्या हुई थी बात? युजवेंद्र चहल ने किया सनसनीखेज खुलासा