Chahal-Dhanashree: धनश्री वर्मा से आखिरी बार क्या हुई थी बात? युजवेंद्र चहल ने किया सनसनीखेज खुलासा
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के बार में बात की। चहल ने बताया कि धनश्री से उनकी आखिरी बातचीत उनके वकीलों के साथ वीडियो कॉल पर हुई थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक उनकी शादी में कुछ दिक्कते रहीं लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे पूरी तरह से अलग हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के बार में बात की। उन्होंने बताया कि तलाक से पहले महीनों तक वे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे और उनकी बातचीत सिर्फ कानूनी कार्यवाही तक ही सीमित थी।
चहल ने बताया कि धनश्री से उनकी आखिरी बातचीत उनके वकीलों के साथ वीडियो कॉल पर हुई थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक उनकी शादी में कुछ दिक्कते रहीं, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे पूरी तरह से अलग हो गए। 35 वर्षीय चहल ने यह खुलासा राज शमनी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर किया।
'आखिरी बार वीडियो कॉल पर देखा'
चहल ने कहा, मैंने उसे बहुत लंबे समय से नहीं देखा था और फिर मैंने उसे एक वीडियो कॉल पर देखा, जहां वकीलों ने हमसे बात की। बस, उसके बाद कोई मैसेज वगैरह नहीं आया। तलाक के पहले हम छह-सात महीने तक बात नहीं करते थे। हम तभी बात करते जब कोई बहुत जरूरी बात होती थी। वरना कुछ नहीं।
20 मार्च को हुआ तलाक
बता दें कि 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर कर ली थी। अपने तलाक पर बात करते हुए चहल ने खुलासा किया कि उनकी शादी को बचाने के लिए रास्ता नहीं था। क्योंकि पहले ही पूरी कोशिश कर ली थी।
'मैंने पूरी कोशिश की'
चहल ने आगे कहा, वह कई बार इस मुद्दे को उठाती थीं, मैंने भी कुछ मौकों पर उठाया और एक दिन यह आपसी सहमति बन गई। हमने काफी कोशिश की। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।
2020 हुई थी शादी
याद हो की युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। जब इस स्पिनर ने धनश्री वर्मा को ऑनलाइन डांस क्लासेस के लिए संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।