‘आपकी कुर्सी खतरे में…’, Ravi Shastri ने कोच Gautam Gambhir को सुनाई खरी-खरी; करियर बचाने के लिए दी विशेष सलाह
Ravi Shastri on Gautam Gambhir: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को चेतावनी दी कि खराब प्रदर्शन पर उनकी न ...और पढ़ें

Ravi Shastri ने कोच Gambhir को दी कड़ी चेतावनी
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। India Head Coach Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब से भारतीय टीम ने 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई है तब से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें फैंस लगातार अपने निशाने पर ले रहे हैं, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले कोच बने, जिनके कार्यकाल में टीम इंडिया को दो बार घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा।
इन सबके बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने गंभीर को खास सलाह दी कि वह कैसे दबाव वाली इस स्थिति को संभाले। इतना ही नहीं, उन्होंने कोच गंभीर को कड़ी चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है।
Ravi Shastri ने कोच Gambhir को दी कड़ी चेतावनी
दरअसल, प्रभात खबरके साथ इंटरव्यू में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने (Ravi Shastri on Gautam Gambhir) कहा कि अगर आपका परफॉर्मेंस खराब रहा तो आपको बर्खास्त किया जा सकता हैं। इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
उन्होंने टीम मैनेजमेंट को लेकर कहा कि कम्युनिकेशन और मैन-मैनेजमेंट बहुत अहम हैं। इसी से आप खिलाड़ियों को प्रेरित कर पाएंगे। हमने भी यही किया था। सबसे अहम बात है कि आप जो कर रहे हैं उसका आनंद लें। इस दबाव की तरह मत लो।
बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में डेढ़ साल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Coaching Career) ने अपने कार्यकाल में कुछ बड़ी कामयाबी भी हासिल की और कुछ बेहद निराशाजनक नाकामियां भी झेली हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 के खिताब जीते, लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन काफी नीचे गिरा।
गंभीर की कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के हाथों घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार मिली। इस बीच गंभीर के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ संबंधों पर भी सवाल उठने लगे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि समय के साथ मुख्य कोच और इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच रिश्ते में भी खटास आई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।