Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB के नए कप्‍तान बनने पर Rajat Patidar को Virat Kohli ने क्‍या-क्‍या कहा? पूरी बात पढ़ें यहां

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:45 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को नए कप्‍तान के नाम का एलान किया। रजत पाटीदार को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्‍तान थे। आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट कोहली फिर से RCB की कप्‍तानी कर सकते हैं।

    Hero Image
    आरसीबी के लिए 3 सीजन खेल चुके हैं रजत पाटीदार। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्‍तान बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। वह फ्रेंचाइजी के 8वें कप्‍तान बने हैं। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, 18वें सीजन से पहले आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट कोहली फिर से RCB की बागडोर संभाल सकते हैं। हालांकि, आज आरसीबी ने साफ कर दिया कि उनका नया कप्‍तान कौन है।

    रजत पाटीदार के कप्‍तान बनने के बाद विराट कोहली ने चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने पाटीदार को नई जिम्‍मेदारी की बधाई भी दी है। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है।

    विराट कोहली ने दी बधाई

    इस वीडियो में कोहली कह रहे हैं, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्‍तान हैं। रजत सबसे पहले तो आपको बधाई। आप इस फ्रेंचाइजी में जिस तरह बढ़े और जिस तरह आपने प्रदर्शन किया, उससे आपने फैंस के दिलों में जगह बनाई है। फैंस आपको खेलते हुए देखने के लिए उत्‍साह‍ित हैं। आप कप्‍तानी के हकदार हैं।"

    पूरी टीम करेगी सपोर्ट

    किंग कोहली ने कहा, "मैं और पूरी टीम आपके साथ है। हम आपको पूरा सपोर्ट करेंगे। कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी काफी बड़ी है। मैंने कई सालों तक आरसीबी की कप्‍तानी की है। फाफ डु प्‍लेसिस ने पिछले कुछ साल यह जिम्‍मेदारी निभाई। आपको इसे आगे ले जाते हुए देखना, यह आपके लिए बड़े सम्‍मान की बात है। आपने कप्‍तानी का पद कमाया है। मुझे भरोसा है कि आप ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।"

    विराट कोहली ने कहा, "मैंने रजत को पिछले कुछ सालों में अच्‍छा करते हुए देखा है। उसने अपने खेल में लगातार सुधार किया और वह भारत के लिए खेला। वह अपनी स्‍टेट टीम की कप्‍तानी भी करता है। फ्रेंचाइजी में सभी को पता चला कि उसमें कप्‍तानी करने की क्षमता है। मैं रजत पाटीदार को कप्‍तान बनने की बधाई देता हूं। इसके अलावा मैं आरसीबी फैंस से रिक्‍वेस्‍ट करता हूं कि वह रजत को सपोर्ट करें। हम सभी उनके साथ हैं। टीम और फ्रेंचाइजी किसी भी प्‍लेयर से पहले हैं। हम सभी को मिलकर उनका साथ देना है। मैं रजत को फिर से शुभकामनाएं देता हूं और जल्‍द ही आपसे मुलाकात होगी।"

    ये भी पढ़ें: Rajat Patidar Net Worth: लक्‍जरी कार और आलीशान घर, करोड़ों के मालिक हैं RCB के कप्‍तान रजत पाटीदार; जानें उनकी नेटवर्थ