Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेशर्मी, नियमों की उड़ाई धज्जियां...' वेंकटेश प्रसाद ने IND-PAK मैच में रिजर्व डे को लेकर ACC पर निकाली भड़ास

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 01:06 PM (IST)

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा ACC के इस फैसले को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। दो टीमों के लिए अलग-अलग नियम और अन्य दो टीमों के लिए अलग नियम। आयोजकों ने नियमों का मजाक उड़ाया है। बता दें कि शुक्रवार को एसीसी ने इसकी घोषणा की थी।

    Hero Image
    Venkatesh Prasad ने Reserve Day पर Acc लताड़ा

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एसीसी ने शुक्रवार इसकी घोषणा की। एशियन क्रिकेट कांउसिल के इस फैसले से बाकी अन्य सदस्य देशों ने इसको लेकर सहमति जताई है। वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी एसीसी के इस फैसले की आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा ACC के इस फैसले को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। दो टीमों के लिए अलग-अलग नियम और अन्य दो टीमों के लिए अलग नियम। आयोजकों ने नियमों का मजाक उड़ाया है।

    'वेंकटेश प्रसाद ने ACC को लगाई लताड़'

    वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी भरा फैसला है। आयोजकों ने मजाक उड़ाया है और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। यह तभी उचित होगा, जब इसका रिजर्व डे हटा दिया जाए और अगर बारिश होती है तो पहले ही दिन इसे खत्म किया जाए।"

    एसीसी ने लिया था बड़ा फैसला

    बता दें कि शुक्रवार को एसीसी ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की थी। बयान में कहा गया, "10 सितंबर 2023 को कोलंबो में होने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए एक रिजर्व दिन शामिल किया गया है।" एसीसी ने यह भी दावा किया कि यह अन्य सदस्य देशों से पूछ कर फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: "पैसे और ताकत के बावजूद.." कपिल के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की लगा दी क्लास

    10 सितंबर को होगी भिड़ंत

    गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान मैच का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। एशिया कप में 2 सितंबर को दोनों देशों के बीच भिड़ंत हुई थी। हालांकि, बारिश करते यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। अब 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

    यह भी पढ़ें- सुपर 4 में IND vs PAK मैच में ACC ने ढूंढ़ा बारिश से निपटने का तोड़, फैंस ने ली राहत की सांस