Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI: "पैसे और ताकत के बावजूद.." कपिल के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की लगा दी क्लास

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया करते हुए भारतीय टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं। हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं। सारी टीमें जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनका तरीक और रवैया भी वजह है।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 30 Jul 2023 11:06 PM (IST)
    Hero Image
    वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से दी मात। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल,1-1 पर है। दूसरे मैच में भारत के खराब प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की। कपिल देव के बाद पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी अपनी भड़ास निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया करते हुए भारतीय टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं। हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं। सारी टीमें जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी, लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनका तरीक और रवैया भी वजह है।

    इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दिया उदाहरण

    वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है। बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे..पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन। न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमक हैं।"

    6 विकेट से मिली करारी शिकस्त

    बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने कई बदलाव किए। इनमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देना प्रमुख रहा। मध्यक्रम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया। दोनों के बल्ले से रन नहीं निकले। इसके अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज तेज, उछाल और टर्न लेती पिच पर नहीं चल पाया। पूरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई।