IND vs ENG: एक खिलाड़ी के कारण हम जीत नहीं पाए मैच, सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में हार के बाद किया बड़ा खुलासा
Suryakumar Yadav statement वरुण चक्रवर्ती के फाइफर के बाद भी भारतीय टीम को तीसरे टी20 में हार मिली। मंगलवार को राजकोट में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने मैन इन ब्लू को 26 रन से रौंदा। तीसरे टी20 में हार के बाद भारतीय कप्तान ने इसकी वजह बताई। इतना ही नहीं स्काई ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ भी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 26 रन से हराया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 145 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज जीतने की उम्मीदों का जिंदा रखा है। 5 मैचों की सीरीज में अभी भारतीय टीम 2-1 से आगे है।
स्काई ने बताया भारत की हार का कारण
राजकोट में हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम मैच क्यों नहीं जीत पाई। स्काई ने इस हार के पीछे एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना। इतना ही नहीं उन्होंने मोहम्मद शमी की वापसी पर भी बात की। साथ ही मैच ऑफ द मैच और 5 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की।
Not the result #TeamIndia were looking for in Rajkot, but Varun Chakaravarthy put on a solid show with the ball to bag the Player of the Match award!
Scorecard ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/D6dKptsI7M
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
आदिल राशिद को दिया श्रेय
सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मुझे लगा कि दिन में बाद में थोड़ी ओस होगी। मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे तो खेल हमारे हाथ में था। इंग्लैंड की जीत का श्रेय आदिल राशिद को जाता है, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दी। इसलिए हमारी टीम में भी बहुत सारे स्पिनर थे।"
अपनी गलतियों से सीखना होगा
भारतीय कप्तान ने कहा, "टी20 मैच से हम हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं। हमें बल्लेबाजी के नजरिए से सीखने को मिला। ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अपनी गलतियों से सीखना होगा। मुझे यकीन है कि शमी आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वरुण चक्रवर्ती अभ्यास सत्र के दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अनुशासित हैं और मैदान पर उसे उस कड़ी मेहनत का रिजल्ट मिल रहा है।"
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद शमी की लचर वापसी तो सुंदर का खराब प्रदर्शन, भारत की तीसरे T20I में हार के ये हैं '5 विलेन'
आदिल ने रन बनाने के लिए तरसाया
- मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ने काफी कंजूसी से गेंदबाजी की।
- उन्होंने 4 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
- भारतीय बल्लेबाज राशिद के आगे बेबस नजर आए।
- वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
- वनडे विश्व कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी को कोई सफलता नहीं मिली।
- शमी ने तीसरे टी20 में 3 ओवर गेंदबाजी की और 8.30 की इकॉनमी से 25 रन दिए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने राजकोट में रोका भारतीय टीम का विजयी रथ, सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवित रखीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।