Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव ने बताई अपनी दो बेस्ट पारियां, जिसे वह बार-बार देखना पंसद करते हैं

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 07:42 PM (IST)

    इस साल सूर्या ने दो शतक लगाए हैं। पहला इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन और दूसरा पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। सूर्या से जब उनकी दो बेस्ट पारियों के बारे में तो उन्होंने हैरान करने वाले जवाब दिए।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार मैच के दौरान। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी दो साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं। हर क्रिकेट प्रशंसक उनकी बैटिंग देख उनकी तारीफ नहीं करते थकता। टी20I में मार्च 2021 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने 57 मैचों में दो शतक और 14 अर्द्धशतक के साथ लगभग 1800 रन बनाए हैं। सूर्या न केवल नंबर 1 रैंकिंग वाले टी20I बल्लेबाज हैं, बल्कि भारत के मध्य क्रम की रीढ़ बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि इस साल सूर्या ने दो शतक लगाए हैं। पहला इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन और दूसरा पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। सूर्या से जब उनकी दो बेस्ट पारियों के बारे में,जिसे बार-बार देखना पंसद करेंगे, के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान करने वाले जवाब दिए।

    इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में लगाया था अर्धशतक

    सूर्यकुमार ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर “25 प्रश्न” कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि जो मैंने डेब्यू पर अर्धशतक लगाया था। वह मेरे लिए खास है।” बता दें कि सूर्या ने उस मैच में 31 गेंद पर 6 चौका और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए थे। भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया था।

    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली थी नाबाद पारी

    वहीं दूसरी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि, आईपीएल 2019 के चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले क्वालीफायर मैच में मैंने 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस मैच को भी हम जीते थे। उस पारी की मैं बार-बार देखना पंसद करूंगा।” बता दें कि 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूया ने यह पारी खेली थी।

    हाल ही में बीते टी20 विश्वकप में सूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड के खिलाफ भी शानदार पारियां खेल खूब वाहवाही लूटी थी। कुल मिलाकर यह साल सूर्या के नाम रहा है।

    यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार की इस महान खिलाड़ी से कर दी तुलना, बताया दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

    यह भी पढ़ें- IND A vs BAN A: बांग्लादेश टीम ने कर दी भारी गलती, भारत के कप्तान ईश्वरन ने जड़ दिया अर्धशतक

    comedy show banner
    comedy show banner